मंडला सड़क हादसा : ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर, हादसे में 4 की मौत

मंडला, मध्यप्रदेश : प्रदेश के मंडला से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर होने से दर्दनाक हादसा हुआ।
मंडला सड़क हादसा
मंडला सड़क हादसाSyad Dabeer-RE

मंडला, मध्यप्रदेश। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब संकट के बीच सड़क दुर्घटना का ताजा मामला मध्यप्रदेश के मंडला से सामने आया है मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

कैसे हुआ हादसा :

प्रदेश में जहां कोरोना का बढ़ता रूप वहीं दूसरी तरफ दर्दनाक सड़क हादसों की ख़बर से हड़कंप मचा हुआ है हादसे का ताजा मामला प्रदेश के मंडला से सामने आया है। बता दें कि मंडला में ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत।

मिली जानकारी जे मुताबिक ये हादसा मंडला-रायपुर नेशनल हाइवे पर हुआ है। दर्दनाक हादसे से पिकअप के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि मौके पर चार की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में तीन पिकअप सवार है वही एक ट्रक ड्राइवर।

ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई, जिससे पिकअप सवार 3 लोगों समेत ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर मौत हो गई।
मंडला एएसपी ने बताया-

पुलिस मौके पर पहुंची :

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने वाहनों के अगले हिस्से को गैस कटर से काटा और मृत शवों को निकाला। चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आपको बताते चलें कि हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन हादसों की खबर मिलती रहती हैं। वही यह बात सामने आई है कि, हादसा तेज रफ़्तार के चलते हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने किया ट्वीट-

कहा, मंडला में ट्रक और पिकअप में टक्कर से हुई दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com