स्कूली छात्रों पर मधुमक्खियों का हमला, ताकते रहे जिम्मेदार शिक्षक

मध्यप्रदेश में मंदसौर के एक स्कूल में मधुमक्खियों ने स्कूली बच्चों पर किया हमला, पुलिस और मीडियाकर्मियों की मदद से घायल बच्चों को पहुंचाया अस्पताल।
स्कूली छात्रों पर मधुमक्खियों का हमला
स्कूली छात्रों पर मधुमक्खियों का हमलाDeepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से एक ताजा मामला सामने आया है जहां एक स्कूल में मधुमक्खियों ने स्कूली बच्चों पर हमला कर दिया, जिसमें जहां करीबन 30-35 बच्चों को डंक लगे हैं जिससे वे घायल हो गए। जिन्हें मीडियाकर्मी और पुलिस के पहुंचने के बाद स्कूल से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस पूरे मामले में जिम्मेदार शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन का गैरजिम्मेदारना रवैया सामने आया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, यह मामला मंदसौर जिले से सामने आया है जहां शहर के महू-नीमच राजमार्ग पर स्थित जैन स्कूल में आज शुक्रवार सुबह अचानक स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, इससे पहले की बच्चे कुछ समझ पाते मधुमक्खियों ने यहां करीब 30-35 बच्चों को घायल कर दिया। जहां मौके पर मिली सूचना पर मीडियाकर्मी समेत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को काबू में किया गया। वहीं तत्काल बच्चों और शिक्षकों को स्कूल से बाहर निकाला, जहां घायल बच्चों के साथ शिक्षकों को कोतवाली टीआई अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, वहीं कुछ बच्चों को बाइक से लाया गया।

शिक्षकों की लापरवाही आई सामने

बता दें कि, इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन और जिम्मेदार शिक्षकों का गैरजिम्मेदारना रवैया सामने आया है जहां बच्चे दर्द के मारे तड़प रहे थे पर किसी भी शिक्षक ने मदद के लिए न तो 108 एंबुलेंस को बुलाया और न ही पुलिस को सूचना दी। वहीं जब बच्चों ने अपने माता-पिता को फोन लगाने को कहा तो भी शिक्षक देखते रहे, लेकिन किसी भी शिक्षक ने कोई कदम नहीं उठाया। इसके विपरीत बच्चें जहां स्कूल परिसर में तड़पते रहे वही शिक्षक खुद को बचाने के लिए सड़कों पर भागते रहे। वहीं मीडियाकर्मी के पहुंचने के बाद उनके द्वारा कहने पर एक शिक्षक ने दो बच्चों को बाइक पर लेकर अस्पताल पहुंचाया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co