मंदसौर: जुड़वा प्रसव के बाद महिला की मौत, ग्रामीणों ने रोका प्रवेश

मंदसौर, मध्यप्रदेश: संकटकाल के बीच दुखद खबर, जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली महिला की मौत, कोरोना डर के कारण ग्रामीणों ने महिला को गांव में नहीं आने दिया।
मंदसौर: जुड़वा प्रसव के बाद महिला की मौत, ग्रामीणों ने रोका प्रवेश
मंदसौर: जुड़वा प्रसव के बाद महिला की मौत, ग्रामीणों ने रोका प्रवेशSyed Dabeer-RE

मंदसौर, मध्यप्रदेश। देशभर भर में जहां कोरोना वायरस के कहर से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, मध्यप्रदेश में कोरोना के कहर से हालत अस्थिर बनी हुई है। इतनी सख्‍ती होने के बावजूद मध्यप्रदेश की स्थिति में कोई सुधार नहीं है। इस संकटकाल के बीच मंदसौर से दुखद से खबर सामने आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक 18 मई को एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था और बताया जा रहा था कि डिलीवरी के दौरान ही वो महिला कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। कोरोना पॉजिटिव होने पर महिला को इंदौर रेफर किया था और वहां से स्वस्थ होने पर महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन जानकारी के अनुसार महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई थी जिसके बाद महिला को मंदसौर भेज दिया।

कोरोना के डर से लोगो ने महिला को गांव में नहीं घुसने दिया

आपको बता दें कि बढ़ते कोरोना के प्रकोप के चलते गांव में इस का डर बन गया, इस दौरान महिला को ग्रामीणों ने गांव में प्रवेश नहीं करने दिया और महिला को क्‍वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया, इस हालत में प्रसूता की ठीक से देखभाल नहीं हुई, इस कारण महिला की मौत हो गयी।

हमें इंदौर प्रशासन ने महिला को कोरोना निगेटिव बताकर भेजा था लेकिन अब तक कोई दस्तावेज व रिपोर्ट नहीं दी गई।

जिला पंचायत सीईओ ने बताया

आपको बता दें कि इस पूरी घटना के बाद पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है, आख़िर क्या सही है क्या गलत है महिला की मौत की मौत किस वजह से हुई है, इसका सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस मामले की पूरी जानकारी इंदौर से मंगाई जा रही है और जांच-पड़ताल जारी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com