मंदसौर : हादसों की बढ़ती रफ्तार, दुर्घटना में महिला आरक्षक की हुई मौत

मंदसौर, मध्यप्रदेश : प्रदेश में कोरोना संकट के बीच लगातार सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, जिसके चलते एक और सड़क हादसे का मामला सामने आया है।
महिला आरक्षक की एक्सीडेंट में हुई मौत
महिला आरक्षक की एक्सीडेंट में हुई मौतSocial Media

मंदसौर, मध्यप्रदेश। खतरनाक कोरोना महासंकट के बीच भी मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की खबरें तेजी से बढ़ रही हैं। मध्यप्रदेश में लगातार सड़क हादसों के कहर से सड़कें लाल हो रही हैं। प्रदेश से हादसे का एक और ताजा मामला सामने है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला आरक्षक आरती व्यास की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक गृह जिला मंदसौर के मल्हारगढ़ तहसील के गांव डोरवाडा के वार्ड क्रमांक 13 थाना नारायणगढ़ के रिचा चांदा फोरलेन पुलिस चौकी ढोढर में एक्सीडेंट हो गया है और स्पॉट पर महिला आरक्षक आरती व्यास की मौत हो गई, बता दें कि महिला आरक्षक 1193 आरती व्यास पोस्टिंग जिला रतलाम की थी। हादसे की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। इस घटना के बाद से यहां के हालात तनावपूर्ण नजर आ रहे हैं।

आपको बताते चलें कि हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन भी सुरक्षित रखने के लिहाज से अनिवार्य है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com