प्रतिबंध के बावजूद नहीं टूटी भक्तों की आस्था,सेंसर घंटी से गूंजे मंदिर

मंदसौर, मध्यप्रदेश: अनलॉक-1 के दौरान 8 जून से खुले मदिरों पर घंटी बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, वही मंदसौर के मंदिर में बिना छुए बजाई जा रही हैं घंटियां।
मंदसौर: सेंसर घंटी से गूंजे मंदिर
मंदसौर: सेंसर घंटी से गूंजे मंदिरPriyanka Yadav-RE

मंदसौर, मध्यप्रदेश। देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है खतरनाक संकटकाल का असर धार्मिक स्थलों पर भी नजर आ रहा है। जिसके चलते प्रदेश में अनलॉक-1 में बड़ा फैसला लिया गया था। बता दें कि अनलॉक में मंदिरों को खोलने की इजाजत तो दी गई है, लेकिन संक्रमण के चलते मंदिरों में श्रद्धालुओं के घंटी बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, वही मंदसौर के मंदिर में बिना छुए घंटियां बजने का या चमत्कार सामने आया है।

जानिए पूरा मामला :

संकट के समय अनलॉक में मिली छूट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा था कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। वहीं इस दौरान अनलॉक के प्रथम चरण में 8 जून से धार्मिक स्थल खुल गए हैं लेकिन इस दौरान मंदिरों में कोरोना संक्रमण न फैले इसलिए घंटी बजाने पर रोक लगाई।

सेंसर वाली घंटी :

वही मंदसौर से मिली जानकारी के मुताबिक पशुपतिनाथ मंदिर में एक ऐसा घंटा लगाया गया है जो बिना हाथ लगाए ही बजता है बता दें कि मंदसौर के समाजसेवी नाहरू खान ने सेंसर से घंटी बजाने पर काम शुरू किया और पशुपतिनाथ मंदिर में ऐसा सेंसर लगाया, जिसके नीचे हाथ और चेहरा दिखाने पर घंटी अपने आप बजने लगती है वही मंदसाैर का पशुपतिनाथ मंदिर में सेंसर पर लगा रोलर बजाता है और इसकी गूंज पशुपतिनाथ मंदिर में सुनाई देती है।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के मंदसौर के जाने-माने समाजसेवी नाहरू खान मेवाती ने कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने लिए मंदिर में ये इंतज़ाम किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com