मंदसौर: इनामी बदमाश ने TI पर चलाई गोली, सूझबूझ से बाल-बाल बचे
मंदसौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां अभी तक टला नहीं है वहीं दूसरी तरफ कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम बेलारी में फरार इनामी बदमाश अमजद लाला ने पकड़ने पहुंचे TI अमित सोनी पर फायर कर दिया लेकिन थाना प्रभारी अमित सोनी की सूझबूझ से बाल - बाल बचने पर कामयाब हुए।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम बेलारी का है जहां पर फरार इनामी बदमाश अमजद लाला के आने की सूचना पर सीतामऊ TI अमित सोनी उसे पकड़ने पहुंचे थे उसी दौरान TI अमित सोनी ने ललकारा और उसे पकड़ने के लिए भागे। अमजद लाला ने अपने पास मौजूद अवैध पिस्टल से TI पर फायर कर दिया लेकिन थाना प्रभारी अमित सोनी की सूझबूझ से गोली उनके सीने के पास से निकल गई। वहीं बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गया। जिसके बाद तुरंत मामले की गंभीरता को समझते हुए मंदसौर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सभी थानों से मौके पर फोर्स भेज दिया।
एमडीएमए ड्रग के मामले में फरार चल रहा है आरोपी
इस संबंध में बताते चलें कि, आरोपी अमजद लाला रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र में एमडीएमए ड्रग के मामले में भी फरार चल रहा है। वहीं उल्लेखनीय है कि सीतामऊ थाने के ग्राम बेलारी व सुरजनी में लाला पठानों का दबदबा है। इनमें से अधिकांश मादक पदार्थ तस्करी होती है। जहां पहले भी कार्रवाई करने पहुंचे TI पर हमला हो चुका है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।