पुण्यतिथि विशेष: पूर्व PM को नेताओं ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज मध्यप्रदेश में कई नेताओंं ने उनका पुण्य स्मरण करते हुए की श्रद्धांजलि अर्पित।
पुण्यतिथि विशेष
पुण्यतिथि विशेषSyed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को मध्यप्रदेश के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी, आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज मध्यप्रदेश में नेताओंं ने उनका पुण्य स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।

आपको बता दें कि 21 मई 1991 को श्रीपेरंबदूर में एक बम धमाके में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। बता दें कि जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर आत्मघाती हमला किया था। इस धमाके में राजीव गांधी की दर्दनाक मौत हो गई थी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा

'आधुनिक भारत के निर्माता, पंचायती राज एवं सूचना क्रांति के जनक, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी की 29वीं पुण्य तिथि पर उन्हें शत-शत नमन।'

कांग्रेस नेता दिग्वजय सिंह ने किया ट्वीट

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्वजय सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि श्री गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि दी। श्री गांधी को यह देश कभी नहीं भुला पाएगा। वे अमर रहें।

वरिष्ठ पार्टी नेता विवेक तन्खा ने ट्वीट में लिखा

वरिष्ठ पार्टी नेता विवेक तन्खा ने ट्वीट के माध्यम से श्री गांधी का स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। पूर्व प्रदेश अध्यख अरुण यादव और अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी श्री गांधी के कार्याें का उल्लेख करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com