मध्यप्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान
मध्यप्रदेश। फिर मध्यप्रदेश में आकाशीय बिजली ने कहर बरपा दिया, प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने की घटना में कई लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्य झुलस गए। मिली जानकारी के मुताबिक देवास, आगर मालवा में सोमवार को अलग-अलग जगह बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है।
प्रदेश में आकाशीय बिजली ने ढाया कहर :
बता दें कि आगर मालवा और देवास जिले के अलग अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरी है। देवास जिले के बामणी, खल और डेरिया गुडिया गांव में सोमवार की दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ ही आगरा मालवा के लसुदिया केलवा, पिलवास और मनासा गांवों में अलग-अलग तीन जगह गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं बिजली गिरने से आगरा मालवा में चार लोग झुलस कर घायल हो गए हैं।
राज्य के CM ने ट्वीट करते हुए कहा
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा- देवास एवं आगर मालवा जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से कई अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!
CM शिवराज ने 4 लाख मुआवजे का किया ऐलान
सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर दी है। आकाशीय बिजली गिरने की दुर्घटना में घायल हुए दो अन्य ग्रामीणों का इंदौर में उपचार चल रहा है। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में वर्षा और इस दौरान आकाशीय बिजली का कहर बरस रहा है, आकाशीय बिजली अब लोगों पर कहर बनकर टूट रही है, मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई लोगों की जान इस आसमानी आफत ने ली है। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- दमोह: आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।