छत्तीसगढ़ के वाटरफॉल में डूबने से MP के कई लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के वाटरफॉल में डूबने से MP के कई लोगों की मौतSocial Media

छत्तीसगढ़ के वाटरफॉल में डूबने से MP के कई लोगों की मौत, सीएम ने दुख जताते हुए किया मुआवजे का ऐलान

मध्यप्रेदश : पिकनिक बन गई काल, सिंगरौली जिले से घूमने गए कई लोगों की छत्तीसगढ़ के वाटरफॉल में डूबने से मौत हो गई है।

मध्यप्रदेश। बारिश के कारण कई बांध लबालब है, वहीं झरने, नदी-नाले उफान पर हैं। इसीलिए जनता से झरने, डैम, नदी-नालों से दूर रहने की अपील की जा रही है। इसके बाद भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए इन जगहों पर नहाने जा रहे है। इस बीच अब एक हादसे की खबर छत्तीसगढ़ से सामने आई है, छत्तीसगढ़ के वाटरफॉल में डूबने से MP के कई लोगों की मौत हो गई है।

पिकनिक बन गई काल:

बता दें, छत्तीसगढ़ में वाटरफॉल में मध्यप्रदेश के सिंगरौली के रहने वाले 7 लोग डूब गए। ये सभी लोग जलप्रपात पर पिकनिक मनाने गए थे, यहां दोपहर के समय ये सभी लोग नहाने के लिए पानी में उतर गए, इस दौरान अचानक पानी का जलस्तर बढ़ने लगा, इस दौरान 7 लोग डूब गए। इनमें से 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, 3 लोग अभी भी लापता है।

पुलिस के मुताबिक

रविवार को छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के भरतपुर ब्लॉक के रमदहा जलप्रपात पर सिंगरौली जिले के बैढ़न के रहने वाले कुछ लोग पिकनिक मनाने गए थे। यहां जलप्रपात में नहाने के दौरान 7 लोग डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, अब तक 4 डेड बॉडी निकाली जा चुकी है, बाकी 3 लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर चर्चा की। उन्होंने सिंगरौली के नागरिकों की छत्तीसगढ़ के रमदहा फाल में हुई दुखद दुर्घटना में मृत्यु के संबंध में चर्चा की। साथ ही फॉल में बह गए लोगो को ढूंढने के लिए चल रहे ऑपरेशन को और तेज करने को लेकर बात की।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुःख :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- छत्तीसगढ़ के रमदहा जलप्रपात दुर्घटना में हताहत हुए प्रदेशवासियों के परिजन स्वयं को अकेला न समझे। हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं। मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के साथ घायल बहन के इलाज की समुचित व्यवस्था की जायेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com