पीएम द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाएं : स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी

रायसेन, मध्यप्रदेश। रायसेन में उज्जवला 2.0 योजना के तहत आयोजित नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का मंत्री चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि सांसद द्वारा कन्यापूजन तथा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
उज्ज्वला 2.0 योजना के तहत हितग्राहियों को किया लाभान्वित
उज्ज्वला 2.0 योजना के तहत हितग्राहियों को किया लाभान्वितरायसेन संवाददाता

रायसेन, मध्यप्रदेश। रायसेन वन परिसर में उज्जवला 2.0 योजना के तहत आयोजित नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि सांसद रमाकांत भार्गव द्वारा कन्यापूजन तथा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि उज्जवला 2.0 योजना के तहत महिला हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन के साथ ही सिलेण्डर रेग्यूलेटर तथा गैस चूल्हा नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब वर्ग की महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए यह योजना बनाई है। चूल्हे पर खाना बनाने पर लकड़ी कण्डे के जलने से जो धुंआ उत्पन्न होता है उससे माताओं-बहनों को बहुत परेशानी होती है। साथ ही महिलाओं के साथ-साथ घर के अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है।

पात्र महिलाओं को उज्जवला 2.0 योजना का लाभ मिलेगा

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 31 हजार पात्र महिलाओं को उज्जवला 2.0 योजना का लाभ मिलेगा। जिले में उज्जवला 2.0 योजना के तहत 96 6 6 महिला हितग्राहियों का सत्यापन हो गया है तथा उन्हें गैस कनेक्शन सहित सिलेण्डर, चूल्हा, रेग्युलेटर नि:शुल्क प्रदाय किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कमजोर वर्ग को ध्यान में रखकर अनेक योजनाएं प्रारंभ की है। गरीबों के पक्के मकान के सपनों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जिससे देश में करोडों लोगों को इसका लाभ मिला है। कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन्हीं में से एक महत्वकांक्षी योजना उज्जवला योजना है। गरीब वर्ग की माताएं-बहनें चूल्हें पर खाना बनाती है जिसमें उन्हें अनेक समस्याएं आती हैं तथा चूल्हे से निकलने वाले धुएं आंख सहित अन्य गंभीर बीमारियां भी होती है। इन महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना प्रारंभ की जिससे कि ऐसे परिवार जो गैस कनेक्शन नहीं ले सकते हैं उन्हें नि:शुल्क सिलेण्डर, कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।

अति पिछड़ा वर्ग श्रेणी की महिलाएँ कनेक्शन का लाभ ले सकती

उन्होंने कहा कि आज उज्जवला 2.0 योजना के तहत पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन के साथ.साथ सिलेण्डर, रेग्यूलेटर और गैस चूल्हा नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर अरविंद सिंह दुबे ने उज्जवला 2.0 योजना के संबंध में बताया कि उज्जवला योजना के तहत जिले में 31 हजार महिला हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। जिले में उज्जवला 2.0 योजना के तहत 96 6 6 महिला हितग्राहियों का सत्यापन हो गया है जिन्हें गैस कनेक्शन सहित सिलेण्डर, चूल्हा, रेग्युलेटर नि:शुल्क प्रदाय किया जा रहा है। ऐसी वयस्क महिला गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिये पात्र है जो गरीब गृहस्थी से संबंध रखती हैं एवं जिनकी गृहस्थी में किसी भी प्रकार का गैस कनेक्शन पहले से उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा ऐसे हितग्राही जो 2011 की सूची के अनुसार पात्र हों एवं अनुसूचित जाति जनजाति गृहस्थी प्रधानमंत्री आवास योजना अंत्योदय अन्न योजना वनवासी अति पिछड़ा वर्ग श्रेणी की महिलाएँ कनेक्शन का लाभ ले सकती हैं।

महिला हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी तथा सांसद रमाकांत भार्गव द्वारा महिला हितग्राहियों को योजना के तहत स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का लाईव प्रसारण देखा व सुना गया। कार्यक्रम में सॉची जनपद अध्यक्ष एस मुनियन एसपी विकास कुमार सहवाल अपर कलेक्टर अनिल डामोर,एसडीएम एलके खरे,एसडीओपी अदिति भावसार ,टीआई आशीष सप्रे,जिला खाद्य अधिकारी ज्योति जैन सहित जमना सेन,ब्रजेश चतुर्वेदी,राकेश शर्मा,चंद्रकष्ण रघुंवशी,हल्ला महाराज, आदि रहे उपस्थित।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com