मुरैना में बाजारों की रौनक और लॉकडाउन उल्लंघन से बढ़ा खतरा

कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर काफी हद तक नियंत्रण पा लेने के बाद मुरैना में कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान बाजार में चहल-पहल जारी।
मुरैना के बाजार में चहल-पहल जारी।
मुरैना के बाजार में चहल-पहल जारी।Syed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। देशभर में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉक डाउन की वजह से आम जनता को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मध्यप्रदेश के मुरैना में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा शहर में चहल-पहल शुरू हो गयी है।

लॉकडाउन के दौरान बाजार में चहल-पहल जारी

मध्य प्रदेश में जहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण से चिंताजनक स्थिति बनी हुई है वहीं लॉक डाउन के चलते कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस बीच प्रदेश के मुरैना में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुबह सात से शाम चार बजे तक दुकानों को खोलने के लिये दी गई अनुमति के बाद शहर में चहल-पहल शुरू हो गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार

कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर काफी हद तक नियंत्रण पा लेने के बाद कलेक्टर प्रियंका दास ने आम लोगों को राहत देते हुए ऑड-ईवन पद्धति से दुकानें खोलने की अनुमति दी है। उसके बाद शहर में लोगों की चहल-पहल दिखाई देने के साथ ही मजदूर भी अब अपने काम पर लौटने लगे हैं।

कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा

मुरैना में कोरोना वायरस फैलने के बाद कोरोना संक्रमित 26 मरीज मिले थे, लेकिन इलाज के बाद 21 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि मुरैना जिले में अब केवल पांच कोरोना के मरीज ही जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और वह भी धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं, और स्थिति में भी सुधार आ रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com