अब मायावती ने कमलनाथ को घेरा- अभद्र टिप्पणी पर माफी मांगने की कही बात

भोपाल, मध्यप्रदेश : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी इमरती देवी को लेकर दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है, अब मायावती ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना।
अब मायावती ने कमलनाथ को घेरा
अब मायावती ने कमलनाथ को घेराPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल के बीच होने वाले मध्यप्रदेश उपचुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज़ होने लगी है, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी इमरती देवी को लेकर दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है। इस बयान को लेकर अब बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरा है।

इमरती देवी का पक्ष लेते हुए मायावती कमलनाथ पर भड़कीं :

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस दिग्गज कमलनाथ के विवादित बयान पर पहले ही भारतीय जनता पार्टी हमलावर है, अब बहुजन समाज पार्टी की ओर से भी कांग्रेस पर निशाना साधा गया है। डबरा से भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को लेकर पूर्व सीएम कमल नाथ के बिगड़े बोल पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भड़कते हुए कही ये बात।

सोमवार को मायावती ने ट्वीट कर लिखा

मायावती ने लिखा- पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान महिला विरोधी और अति शर्मनाक है, मध्य प्रदेश में ग्वालियर की डबरा रिजर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रही दलित महिला के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम द्वारा की गई घोर महिला-विरोधी अभद्र टिप्पणी अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय है। इसका संज्ञान लेकर कांग्रेस आलाकमान को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।

पूरे घटनाक्रम की जानकारी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें -

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com