मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानSocial Media

मीडिया कर्मियों को कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं: सीएम चौहान

मध्यप्रदेश के 6 जिलों में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मीडिया कर्मियों को कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं।

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, ग्वालिर, शिवपुरी, इंदौर और उज्जैन में भी कोरोना वायरस के संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद से 6 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू के चलते प्रशासन द्वारा कुछ सेवाओं को मुक्त किया गया है। जिसमें कुछ अन्य सेवाओं के साथ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दफ्तर खुले रहेंगे, इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट और केबल सर्विस जारी रहेगी, ऐसे आदेश हैं।

कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मीडिया कर्मियों को कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं। उन्होंने कहा, मीडिया कर्मियों को अपने पहचान पत्र ले जाने की आवश्यकता होगी। लॉकडाउन में जरूरी होने पर मीडिया को कवरेज करने से नहीं रोका जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के फैलाव को रोकने लिये चैन तोड़ना जरूरी है। सीएम चौहान ने स्थानीय संक्रमण से इसका फैलाव हर हालत में रोकना होगा। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सबके सहयोग से ही इस पर काबू पाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के चलते कॉल-सेंटर में काम कर रहे अमले को लोगों को सटीक जानकारी देने के लिये निर्देश दें। उन्होंने कोरोना के फैलाव की रोकथाम के लिये लोगों में वैज्ञानिक जानकारी के प्रसार में मीडिया से भी सहयोग देने का आग्रह किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co