दु:खद : मरीजों को जिंदगी देते-देते मृत्यु की भेंट चढ़ी डॉक्टर

मध्य प्रदेश में लगातार आ रहे कोरोना के मामलों से हड़कंप मचा हुआ है, वहीं ऐसी मुश्किल घड़ी में शिवपुरी की फार्मासिस्ट डॉक्टर की दर्दनाक मृत्यु से पूरा प्रदेश स्तब्ध है।
मरीजों को जिंदगी देते-देते मृत्यु की भेंट चढ़ी डॉक्टर
मरीजों को जिंदगी देते-देते मृत्यु की भेंट चढ़ी डॉक्टरSyed Dabeer - RE

राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में कहर ढाह रहे कोरोना वायरस के लगातार आ रहे मामले से हड़कंप मचा हुआ है। इस खतरनाक वायरस कई लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं ऐसी मुश्किल घड़ी में शिवपुरी की फार्मासिस्ट डॉक्टर की दर्दनाक मृत्यु से पूरा प्रदेश स्तब्ध है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्ट वंदना तिवारी की ग्वालियर में दर्दनाक मृत्यु हो गई।

डॉक्टर की 31 मार्च को बिगड़ी थी तबीयत :

शिवपुरी शहर के मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ वंदना तिवारी की ग्वालियर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 31 मार्च को तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया था, जहां वंदना तिवारी की मृत्यु हुई।

3 साल के बच्चे को छोड़कर वंदना निभा रही थी ड्यूटी

बता दें कि कोरोना मरीजों लगी के इलाज में लगी हुई वंदना तिवारी अपने 3 साल के बच्चे को छोड़कर ड्यूटी कर रही थीं। जानकारी के अनुसार, वंदना तिवारी को कोरोना संक्रमण के खिलाफ काम करने वाली टीम में तैनात किया गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com