चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने वैक्सीन महाअभियान समेत इन मुद्दों को लेकर दिए बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैक्सीन महाअभियान पर मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा- दुनिया के इतिहास में भारत का नाम दर्ज हुआ, एक दिन में ढाई करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगा।
मंत्री सारंग ने इन मुद्दों को लेकर दिए बयान
मंत्री सारंग ने इन मुद्दों को लेकर दिए बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। शिवराज सरकार के मंत्रियों के लगातार बयान सामने आ रहे हैं, बता दें कि, इन दिनों चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हैं। आज फिर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है, जिसमें मंत्री विश्वास सारंग ने मध्यप्रदेश के कई मुद्दों को लेकर बयान दिए हैं।

वैक्सीन महाअभियान को लेकर सारंग ने कहा

वैक्सीन महाअभियान पर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा कि दुनिया के इतिहास में भारत का नाम दर्ज हुआ है, एक दिन में ढाई करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगा। वहीं, मप्र ने भी पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, मप्र ने 26 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई। मध्यप्रदेश में इस माह के अंत तक पहला डोज सभी को लग जाये।

मंत्री विश्वास सारंग ने किया ट्वीट

मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर कहा- यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कल देश मे 2.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई। यह दुनिया के बहुत से देशों की आबादी से ज़्यादा है। प्रदेश ने पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और 26 लाख वैक्सीन लगाए।

कांग्रेस पर मंत्री सारंग ने साधा निशाना :

साथ ही मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है, कहा कि, यह सेवा और समर्पण का काम है, उत्सव नहीं है। भारत रिकॉर्ड बनाता है कांग्रेस बुराई करती है।

सारंग ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा-

मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा- दिग्विजय सिंह बहुसंख्यक हिन्दू धर्म को बदनाम की कोशिश करते है, उनके बयान पर शर्म आती है। कांग्रेस इस पर खुलासा करें, तालिबान के साथ तुलना नहीं करना चाहिए।

पीसी शर्मा के मंत्रियों पर दिए गए बयान पर बोले सारंग

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के मंत्रियों पर दिए गए बयान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- पीसी शर्मा का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, इसलिए अनर्गल बयान दे रहे हैं। वहीं, कर्मचारियों के डीए की मांग को लेकर सारंग ने कहा- सरकार संवाद और सामंजस्य करने वाली है, जल्द ही कर्मचारी से संवाद होगा।

गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम पर मंत्री सारंग ने कहा

गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम पर मंत्री सारंग ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज अमर क्रांतिकारी राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जबलपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आजादी की लड़ाई नेहरू परिवार तक सीमित करने की कोशिश की, कांग्रेस की सरकार ने उनके बलिदान को भुलाने की कोशिश की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com