उज्जैन की घटना समेत कई मुद्दों को लेकर बोले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल, मध्यप्रदेश। विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) का आज फिर बयान सामने आया है जिसमें मंत्री विश्वास सारंग ने उज्जैन की घटना समेत कई मुद्दों को लेकर बयान दिया है।
जिसमे मंत्री विश्वास सारंग ने कई मुद्दों को लेकर बयान दिया
जिसमे मंत्री विश्वास सारंग ने कई मुद्दों को लेकर बयान दियाSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) का आज फिर बयान सामने आया है जिसमें मंत्री विश्वास सारंग ने उज्जैन की घटना समेत मध्यप्रदेश के कई मुद्दों को लेकर बयान दिया है, उज्जैन की घटना पर मंत्री विश्वास सारंग ने कही ये बात।

उज्जैन की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है: मंत्री विश्वास सारंग

उज्जैन की घटना पर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा कि- उज्जैन की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हमने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जो संदिग्ध हैं उनके ख़िलाफ़ देशद्रोह का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ़्तार किया है। साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित किया गया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा- इस तरह के लोगों को कांग्रेस सरंक्षण देने की बात करती है मुनव्वर राणा देशद्रोही तालिबानी का समर्थन करते हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के गीता कॉलोनी इलाके में लोगों की भीड़ ने पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) के नारे लगाए थे, लोगों की भीड़ के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना का पुरजोर विरोध किया है, सीएम ने साफ कर दिया कि इस तरह की तालिबानी मानसिकता किसी भी हालत में बर्दाशत नहीं की जाएगी।

सारंग ने कहा- वैक्सीनशन अभियान को लेकर सीएम ने बुलाई है बैठक

आगे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन अभियान को लेकर सीएम ने बैठक बुलाई है, कलेक्टर कमिश्नर क्राईसिस ग्रुप से बात करेंगे, 25-26 अगस्त को अभियान है। 3 करोड़ 96 लाख 81 हज़ार को लग चुकी वैक्सीन। 2nd डोज़ को लेकर लोगों में उदासीनता है। तय सीमा में डोज़ लेना चाहिए इसलिए महा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है।

12+ बच्चों के लिए जायडस कैडिला वैक्सीन की मंजूरी पर सारंग ने कहा-

12+ बच्चों के लिए जायडस कैडिला वैक्सीन (Zydus Cadila Vaccine) की मंजूरी पर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- केंद्र का जो भी निर्देश मिलेगा पालन करेंगे, हमारी पूरी तैयारी है, जो कार्यक्रम मिलेगा उसे ज़मीन पर उतारेंगे ।

मध्यप्रदेश की राजधानी में सड़क में गड्ढों होने पर सारंग ने कहा-

मध्यप्रदेश की राजधानी में सड़क में गड्ढों होने पर विश्वास सारंग ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इन सब बातों का संज्ञान लेते हैं, निर्देश दिए गए हैं जल्द से जल्द गड्ढे को भरा जाए। मुख्यमंत्री कोई भी दुर्व्यस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश देते हैं। सीएम ने अधिकारियों पर नाराज़गी ज़ाहिर की है।

1 से 8 वीं के स्कूल खोलने पर मंत्री विश्वास सारंग बोले- बड़े स्कूल खोले हैं अभिभावक की सहमति से स्कूल हो या हायर एजुकेशन टीचर्स का वैक्सीनेशन (Vaccination) किया जाए, उसके बाद ही स्कूल खोलने का फैसला लिया जाएगा। वहीं, बीजेपी की बैठक पर कहा- जनता के बीच जाकर बीजेपी काम करती है, मुस्तैदी के साथ काम करें इसलिए बैठक बुलाई है, योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम किये जा रहे हैं, प्रभारियों की नियुक्ति की गई थी कार्यों की समीक्षा करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com