टीबी मरीजों के लिए केंद्र सरकार की अनूठी पहल, इंदौर से शुरुआत

इंदौर में शुरू होने जा रही है ये सुविधा! टीबी (Tuberculosis) के मरीजों को अब सरकार कोरियर सेवा के माध्यम से घर तक पहुंचाएगी दवाइयां।
इंदौर से शुरुआत
इंदौर से शुरुआतPriyanka Yadav - RE

हाइलाइट्स :

  • इंदौर जिले में टीबी रोगियों को घर-घर पहुंचायी जाएगी दवा

  • अब सरकार कोरियर सेवा के माध्यम से देगी ये सुविधा

  • देश का पहला शहर जहां सरकार टीबी मरीजों को घर दवा भेजेगी

  • यहां योजना सफल होने पर देश के अन्य राज्यों, जिलों में भी लागू होगी

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के शहर इंदौर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। इंदौर में शुरू होने जा रही है ये सुविधा! टीबी (Tuberculosis) के मरीजों को अब सरकार कोरियर सेवा के माध्यम से दवाइयां घर तक भिजवाएगी। इंदौर देश का पहला शहर जहां सरकार टीबी मरीजों को कोरियर से दवाइयां घर भेजेगी।

मरीजों के लिए सरकार की अनूठी पहल

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में क्षय रोग (टीबी) के रोगियों को एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत कोरियर के माध्यम से घर-घर दवाएं पहुंचायी जाएंगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय छजलानी ने बताया कि आगामी 15 जनवरी से शुरू होने वाली इस सेवा के तहत टीबी रोगियों को घर-घर दवाएं पहुंचायी जाएंगी।

योजना के फलस्वरूप लाभ लेने के इच्छुक रोगियों को अब दवा लेने के लिए कतार में नही लगना होगा। एक गैर सरकारी संगठन से हुये अनुबंध के बाद टीबी रोगी घर बैठे दवा पा सकेंगे।

डॉ. विजय छजलानी, जिला क्षय रोग अधिकारी

डॉ. छजलानी ने बताया कि

केंद्र सरकार द्वारा भविष्य में देश भर में शुरू की जानी वाली इस सेवा के लिये सबसे पहले इंदौर शहर को चुना गया है। यहां योजना सफल होने पर देश के अन्य राज्यों, जिलों में भी इसे लागू किया जा सकेगा। प्रदेश में सर्वाधिक टीबी रोगियों की संख्या वाले इंदौर जिले में 2019 में ही 11 हजार से ज्यादा टीबी रोगियों को चिन्हित किया गया था। जिनमें से साढ़े चार हजार रोगी निजी चिकित्सकों से तो शेष शासकीय स्वस्थ सेवाओं का लाभ लेकर टीबी का उपचार करवा रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co