कर्नल की मेहंदी कुंड में गिरने से मौत
कर्नल की मेहंदी कुंड में गिरने से मौत Priyanka Yadav

प्रशासन की लापरवाही का सबब-कर्नल की मेहंदी कुंड में गिरने से मौत

महू, इंदौर: हादसा! इंदौर जिले के मेहंदी कुंड में आर्मी के कर्नल की ट्रेकिंग के दौरान 90 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई।

राज एक्सप्रेस। इंदौर जिले के महू बड़गोंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटक स्थल मेहंदी कुंड में आर्मी के कर्नल ट्रेकिंग के दौरान कुंड के समीप गुजर रही नदी पार कर रहे थे तभी उनका पैर फिसल गया और वह 90 फीट गहरी खाई में नीचे जा गिरे। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना स्थल पर मौजूद ट्रेकिंग पर आए आर्मी जवानों ने बड़गोंदा पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से खाई में उतरकर आर्मी के कर्नल के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम पर भेजा गया। बड़गोंदा थाना एएसआई कुंवर सिंह बामनिया ने बताया- आर्मी महू के एमसीटीई कर्नल पीपी रविंद्र नाथ आर्मी के अन्य जवानों के साथ मेहंदी कुंड में ट्रेकिंग के लिए गए थे। वे कुंड के समीप बह रही नदी को पार कर ही रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया और वह 90 फीट गहरे कुंड में जा गिरे। जिससे कर्नल रविंद्रनाथ की मौत हो गई। इस वारदात की जानकारी जैसे ही आर्मी में लगी तो घटना स्थल पर बड़ी संख्या में आर्मी के अधिकारी पहुंच गए।

नदी में जमीं काई से फिसला पैर:

घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जिस दौरान आर्मी महू के एमसीटीई कर्नल पीपी रविंद्रनाथ ट्रेकिंग कर रहे थे। उस समय नदी में अत्यधिक काई जमीं हुई थीं। काई के कारण उनका पैर फिसला और वह पानी के बहाव में आकर सीधे 90 फीट गहरे कुंड में जा गिरे। कुंड से गिरते ही वह खाई में मौजूद बड़े-बड़े पत्थरों से भी टकराए, जिसके बाद वे पानी में जा गिरे। साथियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रविन्द्र काे बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। किसी तरह शव को शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार

पहले भी कई बार मेहंदी कुंड में लोगों की कुंड में गिरने से मौत हो चुकी है। इसके बाबजूद भी यहाँ कोई सुरक्षा का इंतजाम नहीं हुआ है। प्रशासन को इस हादसे से सबक लेना चाहिए और पर्यटक स्थल पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com