शहडोल : लाखों रूपये की इमारती लकड़ी वन अमले ने की जब्त

शहडोल, मध्य प्रदेश : जंगलों से इमरती लकड़ियों की तस्करी कर, चोरी छुपे लकड़ी का व्यवसाय करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
लाखों रूपये की इमारती लकड़ी वन अमले ने की जब्त
लाखों रूपये की इमारती लकड़ी वन अमले ने की जब्तAfsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। दक्षिण वन मण्डल के अधिकारियों को लगातार इमरती लकड़ी की तस्करी की खबरें मिल रही थी, टीम ने दबिश देकर छापामार कार्यवाही करते हुए लाखों रूपये की इमरती लकड़ियां जब्त करने के साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया है।

84 सिलियां हुई बरामद :

जंगलों से इमरती लकड़ियों की तस्करी कर, चोरी छुपे लकड़ी का व्यवसाय करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 84 नग बीजा, साल और सागौन की सिलियां बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत लाखों रूपये में आंकी गई है, गिरफ्त में आये आरोपियों में रज्जू कुशवाहा व उदय चंद्र सोनी दोनों ही सोहागपुर के निवासी बताये गये हैं।

इनकी रही भूमिका :

उप वन मण्डल अधिकारी राहुल मिश्रा के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र अधिकारी एस.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में रज्जू कुशवाहा व उदय चंद्र सोनी सोहागपुर के रहने गिरफ्तार हुए हैं। उक्त कार्यवाही में हरेन्द्र श्रीवास्तव, विशंभर नाथ त्रिपाठी, रामसेवक मौर्य, नितिन, राजन तिवारी, ओंकार तिवारी, नागेन्द्र मिश्रा, हरिप्रसाद, दुर्गेश, अविनाश सिंह, राहुल शर्मा, संतोष कुशवाहा, कु. अनामिका गुप्ता सहित रमेश तिवारी की अहम भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com