शहडोल : रेत के अवैध कारोबार चला खनिज विभाग का चाबुक

शहडोल, मध्य प्रदेश : लोड़ी में पोकलेन, ब्यौहारी में भण्डारणों की जांच व बटली में जब्त हुए ड्रम। खनिज अधिकारी ने खुद सम्हाला मोर्चा, एक साथ चार स्थानों पर दबिश।
रेत के अवैध कारोबार चला खनिज विभाग का चाबुक
रेत के अवैध कारोबार चला खनिज विभाग का चाबुकAfsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देश पर खनिज अधिकारी सुश्री फरहत जहां ने खुद रेत के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए निरीक्षकों के साथ मोर्चा सम्हालते हुए एक ही दिन में ब्यौहारी, जयसिंहनगर, गोहपारू और बुढ़ार में कार्यवाहियां की गई। खनिज विभाग के साथ राजस्व के अलावा पुलिस विभाग की टीम भी सभी कार्यवाहियों में शामिल रही। लगातार रेत के अवैध कारोबार की खबरें प्रशासन के पास पहुंच रही थी, जिसके बाद खनिज, राजस्व और पुलिस ने एक ही साथ कई जगह पर छापे मारे।

लोड़ी में जब्त हुई पोकलेन :

गोहपारू तहसील के ग्राम लोड़ी में रेत भण्डारण से कुछ ही दूरी पर पोकलेन मशीन को खनिज अधिकारी ने जब्त करते हुए शासकीय अभिरक्षा में स्थानीय लोगों को सौंपा है, इसके अलावा जयसिंहनगर के भटगवां और कुबरा में भी कार्यवाही की गई है। इस दौरान रेत ठेकेदार के भण्डारणों की भी जांच की गई है।

लोड़ी में जब्त हुई पोकलेन
लोड़ी में जब्त हुई पोकलेनAfsar Khan

ट्रैक्टर के साथ भण्डारणों की जांच :

ब्यौहारी में खनिज निरीक्षक प्रभात पट्टा, तहसीलदार और एसडीएम के नेतृत्व में रसपुर, बोड्डिहा रेत भण्डारण की जांच करने के साथ ही दो ट्रैक्टरों को जब्त करते हुए शासकीय अभिरक्षा में पुलिस के हवाले किया गया है। वहीं रसपुर और बोड्डिहा खदान में अवैध उत्खनन टीम को नहीं मिला।

बटली में जब्त हुए ड्रम :

बुढ़ार तहसील के जरवाही ग्राम के सोन नदी के बटली घाट में राजस्व और पुलिस की टीम ने अवैध उत्खनन और परिवहन की सूचना मिलने पर दबिश देकर कार्यवाही की, इस दौरान टीम को वाहन तो नहीं मिले, लेकिन नदी में रेत निकालने के लिए लगाये गये 10 ड्रमों को टीम ने जब्त किया गया है, कार्यवाही में नगर निरीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान, तहसीलदार बुढ़ार भरत सोनी और पुलिस विभाग का अमला शामिल रहा।

सोहागपुर में पकड़ाई तीन डग्गियां :

जयसिंहनगर और गोहपारू से कार्यवाही कर देर शाम वापस लौट रही खनिज अधिकारी ने रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन करते हुए रीवा शहडोल मार्ग पर तीन रेत से लदी डग्गियों को जब्त करते हुए शासकीय अभिरक्षा में सोहागपुर पुलिस के सुपुर्द किया है।

इनका कहना है :

अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही जारी रहेगी, शनिवार को चार स्थानों पर कार्यवाहियां की गई हैं, आगे भी अभियान जारी रहेगा।

सुश्री फरहत जहां, खनिज अधिकारी, शहडोल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com