CAB को लेकर भड़के मंत्री, अलग-अलग मुद्दों पर की विवादित टिप्पणी

भोपाल : नागरिकता संशोधन बिल को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील का विवादित बयान सामने आया है।
CAB को लेकर भड़के मंत्री
CAB को लेकर भड़के मंत्रीSocial Media

राज एक्सप्रेस। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील का विवादित बयान सामने आया है।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने कहा :

कोई बिल पास कर लो, कोई कानून बना लो, इसे बनाने में सभी बुजुर्गों का खून शामिल है। तुम्हारे बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है, इनके बाप भी हमारा बाल बांका नहीं कर सकते, हम यहां थे हम यहां मरेंगे भी तो यही दफन होंगे।

वहीं रेत खनन पर बोले मंत्री आरिफ अकील :

रेत खनन पर जितनी रॉयल्टी मिली है उस पर तो सीएम कमलनाथ की फोटो की पूजा करनी चाहिए, उसके बाद भी लोग नहीं मान रहे।

'CAB 2019' पर मच रहा बवाल

नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा-लोकसभा से पास होने के बाद देश में इसके खिलाफ काफी बवाल मचा है, पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बिल के खिलाफ प्रदर्शन जारी है।

बता दें कि, 'नागरिकता संशोधन बिल 2019' भले ही पास हो चुका हो, परंतु इस बिल के खिलाफ देशभर में हाहाकार मचा है, कई राज्यों में जमकर 'उग्र विरोध प्रदर्शन' हो रहा है और संघर्ष की स्थिति बनती नजर आ रही है। वहीं सदन में 'नागरिकता संशोधन बिल' के खिलाफ विपक्ष के नेताओं के हंगामे के बीच अमित शाह ने अपना जवाब प्रस्तुत कर राज्यसभा से भी यह ऐतिहासिक बिल पास करा लिया है।

'नागरिकता संशोधन बिल 2019' की ज्यादा जानकारी जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- PM मोदी की अपील पर 'नागरिकता संशोधन बिल 2019' पर मच रहा बवाल क्‍या होगा शांत?

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com