ग्वालियर : मंत्रीजी, आपकी विधानसभा की सड़कों को नहीं सुधार रहे निगम अधिकारी

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : ग्वालियर विधानसभा में अमृत योजना के तहत पानी की लाईनें डालने के लिए सड़कें खोदी गई थीं। लेकिन इन सड़कों का रेस्टोरेंशन नहीं किया जा रहा।
ग्वालियर : मंत्रीजी, आपकी विधानसभा की सड़कों को नहीं सुधार रहे निगम अधिकारी
ग्वालियर : मंत्रीजी, आपकी विधानसभा की सड़कों को नहीं सुधार रहे निगम अधिकारीसांकेतिक चित्र

हाइलाइट्स :

  • पाताली हनुमान से लोको तक खुदी पड़ी सड़क, गिरकर घायल हो वाहन चालक।

  • शिकायत के बावजूद निगम अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान।

  • अमृत योजना के तहत डाली गई थी पानी की लाईन, तभी खुदी सड़क।

  • टेण्डर के अनुसार ठेकेदार कर चुका है रेस्टोरेंशन।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ग्वालियर विधानसभा में अमृत योजना के तहत पानी की लाईनें डालने के लिए सड़कें खोदी गईं थीं। लेकिन इन सड़कों को रेस्टोरेंशन नहीं किया जा रहा। पाताली हनुमान से लोको तक सड़क खुदी पड़ी है और इसमें गहरे गढ्डे हो गए हैं। आए दिन वाहन चालक गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। लोग मंत्री प्रद्युम्न सिंह इस बारे में शिकायत कर चुके हैं। मंत्री ने भी ठेकेदार पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बावजूद काम शुरू नहीं हुआ। निगमायुक्त शिवम वर्मा जल्द काम शुरू कराने का आश्वासन दे रहे हैं।

अमृत योजना के तहत शहर में 733 करोड़ रुपय की राशि से सीवर एवं पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। ठेकेदार द्वारा पानी की लाईन डालने के लिए 836 किलोमीटर सड़क खोदी गई है और रिवाईज के बाद यह आंकड़ा 1130 होने जा रहा है। लेकिन इन सड़कों की मरम्मत की तरफ अधिकारियों का ध्यान नहीं है। उपनगर ग्वालियर सहित कई जगहों पर सड़कों में गहरे गढ्डे हैं जिनमें गिरकर वाहन चालक घायल हो रहे हैं। उपनगर ग्वालियर में पाताली हनुमान मंदिर से लोको तक सड़क खुदी पड़ी है। इस सड़क को दो टुकड़ों में बनाया भी गया है लेकिन ठेकेदार ने एक तरफ की साईड पर काम नहीं किया जिससे धूल भी उड़ रही है और यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई है। स्थानिय लोग कई बार मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनके मुंह लगे अधिकारियों को कार्यवाही का डर नहीं है इसलिए सड़क के रेस्टोरेंशन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

गड्ढे के चलती फिसली बाईक, घायल हुआ युवक :

शनिवार रात शाम 6:30 बजे पाताली हनुमान से सेवानगर की तरफ जाने वाले मोड़ एक वाहन चालक गिरकर घायल हो गया। दरअसल शाम के समय वाहनों की बहुत ज्यादा भीड़ थी और साहलग के चलते बारात भी निकल रही थी। इसी दौरान एक वाहन जल्दी जाने के चक्कर में बाईक को साईड से निकालने की कोशिश कर रहे था और इसी दौरान बाईक का पहिया गड्ढे में पड़कर स्लिप हो गया। बेलेंस बिगड़ते ही युवक उछल का पांच फीट दूर गिरा। उसके चेहरे, कोहनी एवं घुटने में गंभीर चोट आई। बीच सड़क पर हुई दुर्घटना के चलते जाम की स्थिति निर्मित हो गई। लोगों ने तत्काल युवक एवं बाईक को उठाकर साईड में किया। युवक होश में था और उसे पास में ही डॉक्टर के पास इलाज के लिए भेजा गया।

खुदी सड़क से मशीन कैसे साफ कर रही होगी धूल :

इस सड़क को रोड़ स्वीपिंग मशीन से निगम अधिकारी साफ कराते हैं। सवाल यह है कि जब आधी सड़क खुदी पड़ी है तो और दिन भर उस पर धूल उड़ती रहती है फिर रोड़ स्वीपिंग मशीन क्यों चलाई जा रही है। इससे न तो धूल साफ हो रही है और न सड़क साफ दिखाई दे रही है। अधिकारी मंत्री जी को दिखाने के लिए सिर्फ खाना पूर्ति कर रहे हैं।

150 किलोमीटर संधारण का है टेण्डर :

अमृत योजना के तहत पानी की लाईनें डालने के लिए 836 किलोमीटर सड़क खोदी गई है और टेण्डर में संधारण (रेस्टोरेशन ) मात्र 150 किलोमीटर करने का बिंदू शामिल है। ठेकेदार टेण्डर के अनुसार रेस्टोरेशन कर चुका है और बाकी की सड़कों के लिए रेस्टोरेशन के टेण्डर को रिवाईज कराना होगा। इसे लेकर पहले भी चर्चा हो चुकी है लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला।

इनका कहना है :

खुदी हुई सड़कों का रेस्टोरेंशन कराने के लिए हम अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे। जो भी मुख्य सड़कें खुदी पड़ी है उन्हें जल्द ही सही कराया जायगा। जहां तक ठेकेदार के भुगतान की बात है तो जिन जगहों पर नियमानुसार रेस्टोरेशन नहीं किया गया है वहां का भुगतान मैंने रोक दिया है। जांच के बाद ही ठेकेदार को भुगतान होगा।

शिवम वर्मा, निगमायुक्त

पाताली हनुमान वाली सड़क पर पानी की लाईन डली थी और ठेकेदार को इसका संधारण करना है। आम जनता की सहूलियत को देखते हुए संबंधित अधिकारियों से चर्चा करके जल्द संधारण कार्य शुरू करायंगे।

आरके शुक्ला, कार्यपालन यंत्री, अमृत योजना

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co