Gwalior : सड़क से गिट्टी उठाकर बोले प्रभारी मंत्री, ऐसे हो रही है पेंच रिपेयरिंग

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : प्रभारी मंत्री तुलसी राम सिलावट ने ग्वालियर प्रवास के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ शहर की सड़कों का जायजा लिया।
प्रभारी मंत्री और उर्जा मंत्री ने किया ग्वालियर का निरिक्षण
प्रभारी मंत्री और उर्जा मंत्री ने किया ग्वालियर का निरिक्षणRaj Express

हाइलाइट्स :

  • ऊर्जा मंत्री के साथ फूलबाग से किलागेट की सड़क देखने पहुंचे थे प्रभारी मंत्री

  • निगम अधिकारियों ने बताया कि बारिश के चलते प्रभावित हो रहा है कार्य

  • बजट की कमी के चलते बेकफुट पर आए प्रभारी मंत्री

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। सड़कों के गड्ढों को लेकर पिछली बैठक में फटकार लगाने वाले ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी राम सिलावट रविवार को दूसरे ही रूप में नजर आए। उन्होंने शहर की उन चुनिंदा सड़कों का निरीक्षण किया जो पहले से ही ठीक थीं। सिर्फ फूलबाग से सेवा नगर तक की सड़क खराब मिली जहां गिट्टी उठाकर मंत्री ने पूछा कि इस तरह की जा रही है पेंच रिपेयरिंग। निगम अधिकारियों ने बताया कि बारिश के चलते कार्य प्रभावित हो रहा है। बारिश के बाद सभी सड़कों की मरम्मत की जायेगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अभियान चलाकर युद्ध स्तर पर सड़कों की मरम्मत करें। इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उपस्थित रहे।

शहर की जर्जर सड़कों की हालत किसी से छिपी नहीं है। चुनिंदा मुख्य सड़कों को छोड़ दिया जाए तो शहर की 60 प्रतिशत सड़कें खस्ता हालत में हैं। गली मौहल्लों की सड़कें सबसे ज्यादा खराब हैं जहां बारिश में वाहन फिसल कर गिर रहे हैं और धूप होने के बाद धूल से लोग परेशान होते हैं। यह हालात 2016-17 से बने हुए हैं। जर्जर सड़कों को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि कई बार नाराजगी जता चुके हैं लेकिन हालातों में कोई सुधार नहीं हुआ। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट भी 26 अगस्त को ग्वालियर प्रवास के दौरान फटकार लगा चुके थे और उन्होंने 10 दिन में सड़कों की मरम्मत करने की हिदायत दी थी। लेकिन 15 दिन बाद भी सड़कें ठीक नहीं हुई।

रविवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री तुलसी राम सिलावट ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को साथ शहर की सड़कों का जायजा लेने निकले थे। गोला का मंदिर स्टेशन रोड, मेला रोड, गांधी रोड, पड़ाव से मोतीमहल रोड, फूलबाग तिराहे से सेवानगर रोड सहित शहर की अन्य सड़कों का जायजा लिया। उन्होंने फूलबाग सेवानगर रोड की मरम्मत का काम जल्द से जल्द पूर्ण करने पर बल दिया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशीष तिवारी ने प्रभारी मंत्री को जानकारी दी कि हाल ही में हुई बरसात की वजह से सड़क मरम्मत कार्य में बाधा आई है। बरसात थमते ही सड़क मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर की समस्त सड़कों की मरम्मत करने के लिये समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल किया जा रहा है। सड़क मरम्मत कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को साफतौर पर ताकीद किया गया है कि सड़क पेचवर्क कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। साथ ही तेजी के साथ पेचवर्क का काम पूर्ण किया जाए। सड़कों के निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शहर कमल माखीजानी व ग्रामीण कौशल शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा व दीपक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर किशोर कान्याल, नगर निगम आयुक्त आशीष तिवारी व एडीएम रिंकेश वैश्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com