रतलाम प्रवास पर पहुंचे मंत्री मिश्रा, पुलिस रत्न अवार्ड-2021 में हुए शामिल
रतलाम, मध्यप्रदेश। प्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा कई योजनाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार के मंत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र के दौरे किए जा रहे हैं। इस बीच ही आज यानि बुधवार को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रतलाम के प्रवास पर पहुंचे है जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात के साथ पुलिस एवं रतलाम रत्न अवार्ड-2021 में भी शामिल हुए हैं।
रतलाम रत्न अवार्ड में शामिल होकर मंत्री मिश्रा ने किया सम्मानित
इस संबंध में बताते चलें कि, आज प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित पुलिस एवं रतलाम रत्न अवार्ड-2021 में शामिल हुए है जहां कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी, जवानों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाले नागरिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर रतलाम के विधायक श्री चैतन्य कश्यप जी, दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक रमेश राजपूत सहित समाज के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए। इसके अलावा रतलाम प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री हिम्मत कोठारी जी से उनके निवास पर मुलाकात की। इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला कार्यालय में विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर पार्टी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात
इस संबंध में, कार्यक्रम के दौरान प्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, अब वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों को उप पुलिस अधीक्षक का प्रभार देने पर विचार किया जा रहा है, कोरोना आपदा के दौरान हमारी पुलिस के अधिकारी और जवानों ने मानवता और सेवा की नई मिसाल पेश की है। उनका मनोबल बढ़ाने के लिए गृह विभाग ने पुलिस में खाली उच्च पदों का प्रभार देने की व्यवस्था शुरू की है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।