PC Sharma Statement
PC Sharma StatementPriyanka Sahu -RE

मंत्री पीसी शर्मा का बयान- कमलनाथ सरकार कर्मचारियों को देगी सौगात

भोपाल: मध्यप्रदेश के विधि एवं विधायी मंत्री पीसी शर्मा ने आज मीडिया से चर्चा की और यह बताया कि, मध्‍य प्रदेश की कमलनाथ सरकार दशहरे पर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने वाली है।

राज एक्‍सप्रेस। मध्यप्रदेश के विधि एवं विधायी मंत्री पीसी शर्मा ने आज 7 अक्‍टूबर को मीडिया से चर्चा करने के दौरान ये बयान (PC Sharma Statement) दिया कि, मुख्‍यमंत्री जी से कर्मचारियों की पर कमलनाथ सरकार कर्मचारियों को दशहरे पर सौगात देनेे वाली है।

बढ़ाया जाएगा 3 फीसदी डीए :

कर्मचारियों के हित के लिए सरकार ने जो बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है, वह यह है कि, कमलनाथ सरकार 3 फीसदी डीए बढ़ाने वाली है। अभी 12 फीसदी डीए मिल रहा है और अब 3 फीसदी और बढ़ जाने के बाद यह 15 फीसदी हो जाएगा। ये सौगात राज्‍य के कर्मचारियों को जल्‍द ही मिलेगी।

सरकार के राजस्‍व पर अतिरिक्‍त भार :

प्रदेश की कमलनाथ सरकार के डीए बढ़ाने वाले इस फैसले से लगभग 9000 करोड़ का अतिरिक्‍त भार सरकार के राजस्‍व पर पड़ेगा, हालांकि मध्‍यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने अभी इसका ऐलान नहीं किया है, लेकिन जल्‍द ही ऐलान हो जाएगा, क्‍योंकि पीसी शर्मा ने आज अपने बयान में ये बात कह दी हैं। साथ ही उन्‍होंने सभी कर्मचारियों संगठनों को इसकी शुभकामनाएं भी दी हैं।

पटवारी हड़ताल पर बोलेे पीसी शर्मा :

पीसी शर्मा ने इस दौरान आगे ये बात भी की गई कि, पटवारियों की हड़ताल कल समाप्‍त हो गई थीं, यह बात समाचार पत्रों व मीडियों से पता चला, लेकिन परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जी उनसे मिलने के लिए पटवारी सगंठन को सागर बुलवाया जा रहा है, आज बात हो जाएगी और इसका निराकरण भी निकल जाएगा।

नवरात्री की शुभकामनाएं दी :

नवरात्री की भोपालवासी, नगरवासियों की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, इस नवरात्री में जो कुछ भी उन्‍होंने देवी जी की आराधना व कामना की हो, वो पूरी हो और मध्‍यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेत्‍तृव में सब शुभ-शुभ और मंगल-मंगल हो ऐसी देवी जी से प्रार्थना है।

मंत्री पीसी शर्मा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co