मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बयान- 'गुरु कृपा और दुआओं से मैं सुरक्षित'

Gwalior, Madhya Pradesh: घटना के बाद मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बड़ा बयान समाने आया है, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंच पर गिरने की घटना को लेकर कही ये बात।
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बयान
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बयानSocial Media

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार को ग्वालियर में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मंच से नीचे गए थे, मंच से गिरने की घटना को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) ने बयान देते हुए बताया कैसे गिरे थे।

ऊर्जा मंत्री तोमर का बड़ा बयान, बताया कैसे गिरे

बता दें कि घटना के बाद मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बड़ा बयान समाने आया है, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंच पर गिरने की घटना को लेकर कहा है कि मुझे अहंकार आ गया था इसलिए ऐसी घटना हुई है, लेकिन गुरु कृपा और दुआओं से मैं सुरक्षित हूँ।

यह है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना ग्वालियर में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम था, उस दौरान मंच पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई नेता बैठे थे, मंच पर संबोधन के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का नाम पुकारा गया, जब वह मंच पर बने पोडियम की ओर जाने लगे तो उनका पैर फिसल गया और वह मंच से नीचे गिर गए।

ऊर्जा मंत्री की ठीक है तबीयत

इस मामले में ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया, घटना के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, अस्पताल में जांच के बाद उनकी स्थिति ठीक है, उन्हें किसी जरूरी बैठक के लिए भोपाल जाना था, जिसके लिए वह रवाना हो गए।

आपको बताते चलें कि इन दिनों प्रदेश ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तेजी से चर्चा में है, इससे पहले वो अपने सफाई अभियान के लिए भी जाने जाते हैं, दो दिन पहले ही प्रदेश ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली विभाग के दफ्तर के बाहर ट्रांसफार्मर के पास जंगली घास देखी तो उसे खुद ही उखाड़ दिया था। ये भी पढ़ें- निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अधिकारियों से ली जानकारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com