मंत्री सारंग ने अशोका गार्डन की आंगनबाड़ी में बच्चों में बांटे जनसहयोग से एकत्र किए गए खिलौने

भोपाल, मध्यप्रदेश। मंत्री विश्वास सारंग ने शुक्रवार को गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन पर जनसमुदाय से प्राप्त सामग्री का निरीक्षण किया एवं आंगनबाड़ियों में वितरण हेतु वाहनों को रवाना किया।
मंत्री सारंग ने बच्चों में बांटे खिलौने
मंत्री सारंग ने बच्चों में बांटे खिलौने Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन पर जनसमुदाय से प्राप्त सामग्री का निरीक्षण किया एवं आंगनबाड़ियों में वितरण हेतु वाहनों को रवाना किया। इसके पश्चात मंत्री सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत शहंशाह गार्डन स्थित आंगनबाड़ी में बच्चों को खिलौने और अन्य सामग्री वितरित की।

मुख्यमंत्री चौहान की अभिनव पहल को मिला अपार जनसमर्थन- मंत्री सारंग

मंत्री सारंग ने जनसमुदाय से प्राप्त सामग्री के निरीक्षण उपरांत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री चौहान शिवराज सिंह चौहान जी की इस अभिनव पहल को जनता ने शिरोधार्य किया है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ियों के समुचित विकास के लिये मुख्यमंत्री चौहान ने खिलौना एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों के एकत्रीकरण अभियान के साथ जिस जनसहयोग का आव्हान किया था वो सफल हुआ है।

आंगनबाड़ियों में सामग्री वितरण के लिए की जाएगी मैपिंग

विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि अभियान के माध्यम से आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये हज़ारों की संख्या में खिलौने, स्कूल बैग, वाटर बोटल व किताबों के साथ ही बड़ी संख्या में सीलिंग फैन, कूलर, एलईडी टीवी, वाटर कैंपर सहित आंगनबाड़ी हेतु आवश्यक वस्तुएं भी एकत्रित की गयी है। उन्होंने कहा कि इन सभी सामग्रियों के वितरण के लिये आंगनबाड़ियों में मैपिंग कर सूची तैयार कर आवश्यकता अनुसार सामग्री पहुंचाई जाएगी।

सामग्री का युक्तियुक्तकरण करने के दिये निर्देश

मंत्री सारंग ने गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कन्वेंशन हाल में एकत्र की गई सामग्री का निरीक्षण करने के दौरान उपस्थित अधिकारियों को एक जैसी सामग्रियों का युक्तियुक्तकरण करने के निर्देश दिये। सारंग ने एलईडी टीवी सहित अन्य सामानों को सावधानीपूर्वक रखने के भी निर्देश दिये।

मंत्री सारंग के हाथों में अपने लिये खिलौने देख खुशी से झूम उठे नौनिहाल

नरेला विधानसभा के अशोका गार्डन स्थित आंगनबाड़ी में पहुंचकर मंत्री सारंग ने जनसहयोग द्वारा एकत्र की गई सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर बच्चों ने मंत्री श्री सारंग का तिलक लगाकर स्वागत किया। मंत्री सारंग ने जैसे ही एलईडी टीवी और खिलौने बच्चों को दिये वे खुशी से झूमने लगे। बच्चों ने इस सौगात के लिये मंत्री श्री सारंग का तालियों के साथ आभार प्रकट किया। इस अवसर पर एसडीएम मनोज वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी योगेंद्र सिंह यादव, परियोजना अधिकारी गोविंदपुरा अखिलेश चतुर्वेदी, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com