मंत्री सारंग ने वीसी के जरिए की कोरोना नियंत्रण को लेकर बैठक, कही यह बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है, इस बीच कल विश्वास सारंग ने वीसी के माध्यम से गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में कोरोना नियंत्रण को लेकर की बैठक।
विश्वास सारंग ने की बैठक
विश्वास सारंग ने की बैठकSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। अब पाबंदियों के साथ एक जून से अनलॉक की शुरुआत होगी। इस बीच कल मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मंत्रालय से गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में कोरोना नियंत्रण संबंधी बैठक की, इस बैठक में कोरोना की रोकथाम को लेकर चर्चा की गईं।

विश्वास सारंग ने वीसी के माध्यम से की बैठक :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में कोरोना नियंत्रण को लेकर की बैठक में कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये संयमित एवं अनुशासनिक रहना जरूरी है, इसके लिये समाज के लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

बैठक में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कही ये बातें

  • राजधानी भोपाल को कोरोना मुक्त करना है, तो मेरी विधानसभा, मेरा वार्ड, मेरी कॉलोनी, मेरा मोहल्ला कोरोना मुक्त अभियान पर चलना होगा।

  • होम आइसोलेशन वाले पॉजिटिव मरीज घर में ही रहें, इस बात पर ध्यान देना होगा। इससे ही संक्रमण को रोका जा सकता है, अन्यथा क्षेत्र पुन: कंटेनमेंट एरिया में बदल जायेगा।

  • होम आइसोलेशन वालों का फिजिकल वेरिफिकेशन जरूरी है, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि पॉजिटिव आये मरीजों को तत्काल इलाज मुहैया कराया जा सके।

  • कोरोना कर्फ्यू खुलने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता जरूरी है, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करना होगा।

  • टीकाकरण के लिये भी लोगों को जागरूक करना होगा दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करना होगा।

आप कोरोना गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करें: सारंग

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि हम लगातार इस प्रयास में दिन-रात लगे हैं कि इस माहमारी को नियंत्रित कर आप सभी को एक स्वस्थ और ख़ुशहाल वातावरण दे सकें। आप सबसे सिर्फ़ एक अपेक्षा है कि आप कोरोना गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करें। हमारा प्रयास आपका साथ, कोरोना को देगा मात। बता दें कि इस बैठक में विधायक कृष्णा गौर वर्चुअल माध्यम से जुड़ीं, वहीं, कलेक्टर अविनाश लवानिया और एसडीएम मनोज कुमार वर्मा बैठक में मौजूद रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com