MP में बढ़ते डेंगू को लेकर बोले मंत्री सारंग- इलाज की सुचारू व्यवस्था की गई है

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का सामने आया बयान, कोविड-19 वैक्सीनेशन, MP में बढ़ते डेंगू को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कही ये बात...
MP में बढ़ते डेंगू को लेकर बोले मंत्री सारंग
MP में बढ़ते डेंगू को लेकर बोले मंत्री सारंगPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। इन दिनों शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्रियों के बयान लगातार सामने आ रहे हैं। अब एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान आया है, आज मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने इन मुद्दों पर बयान जारी किये हैं, कोविड-19 वैक्सीनेशन, MP में बढ़ते डेंगू चिकित्सा को लेकर शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कही ये बात।

डेंगू को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा

मध्यप्रदेश में बढ़ते डेंगू को लेकर एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- इलाज की सुचारू व्यवस्था की गई है, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उचित और समय पर इलाज मिले इसकी व्यवस्था की गई है। बता दें कि इन दिनों मध्यप्रदेश में मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है, कोरोना काल में जरा सी लापरवाही में ये बीमारियां जानलेवा हो सकती है।

मध्यप्रदेश में बढ़ रही मौसमी बीमारियों को लेकर पहले भी सारंग बयान दे चुके हैं, मंत्री सारंग ने बयान देते हुए कहा था कि डेंगू, कोई भी वायरल इंफेक्शन हो सभी व्यवस्था की है, डेंगू ना फैले इसको लेकर, नगरीय निकाय भी काम कर रहा है। साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है।

कोरोना को लेकर सारंग बोले :

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण में है, कल 61 हजार 703 टेस्ट हुए थे जिसमे से केवल 12 पॉजिटिव आए हैं। सारंग बोले- यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर मध्य प्रदेश में ना आ सके।

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर मंत्री सारंग बोले-

विश्वास सारंग ने कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है, अभी तक 5.16 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनशन का विशेष अभियान शुरू कर रहे हैं, 30 सितंबर तक प्रदेश में 5.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट है। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट के सभी सदस्यों से शाम को बात करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co