कोई भी बीमारी हो उसकी समस्त चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का हमने किया इंतजाम: मंत्री सारंग

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मंत्री सारंग का बयान सामने आया है, मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने डेंगू या कोई भी बीमारी समेत कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किए हैं।
मंत्री सारंग का बयान
मंत्री सारंग का बयानSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं, आज फिर मंत्री सारंग का बयान सामने आया है, मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने डेंगू या कोई भी बीमारी समेत कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किए हैं।

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बयान

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा कि डेंगू या कोई भी बीमारी हो उसकी समस्त चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का हमने इंतज़ाम किया है। यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रदेश में कहीं भी इस तरह के केस आते हैं तो उसका इलाज हो।

कोरोना को लेकर सारंग ने कही ये बात

कोरोना के केस पूरी दुनिया में फिर से तेज़ी से बढ़ रहे हैं। कल मध्यप्रदेश में भी 11 कोरोना के केस आए हैं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया है कि वैक्सीनेशन के साथ हम सख़्ती से प्रोटोकॉल का भी पालन करें।

सारंग ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा और शिक्षक किसी भी व्यक्ति की जिंदगी के वह आयाम हैं जो उसे देश का सच्चा और अच्छा नागरिक बनाते हैं। सारंग ने ट्वीट कर कहा- "शिक्षा और शिक्षक किसी भी व्यक्ति की ज़िंदगी के वह आयाम हैं जो व्यक्ति को देश का सच्चा व अच्छा नागारिक बनाते हैं। शिक्षक सिर्फ़ पढ़ाते नहीं बल्कि हमें संस्कारवान भी बनाते हैं, हम सब मिलकर इस बात को सुनिश्चित करें कि शिक्षकों के उन्नयन में हम अपना सर्वस्व लगाएंगे"

मंत्री सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वही कांग्रेस पर तंज कसते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा- कांग्रेस को हर मुद्दे पर पेट में दर्द होगा। यदि देश की संस्कृति को सहजने और पुरातन परंपराओं को बताने की बात आएगी तो कांग्रेस को दिक़्क़त होगी, कांग्रेस को अच्छे नागरिकों के निर्माण से दिक़्क़त होती है क्योंकि उन्हें सिर्फ़ अपना एजेंडा चलाना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com