मंत्री शर्मा का बड़ा दावा: बहुमत साबित करेगी कांग्रेस सरकार

मध्यप्रदेश में सियासी संकट के बीच फ्लोर टेस्ट होगा आज, कांग्रेस सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का दावा फिर एक बार सुर्खिंयों में आया ।
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्माSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में जहां बीते दिनों से सियासी संकट लगातार जारी रहा है जिसमें आए दिन नए-नए मोड़ ने राजनीति को झकझोर कर रख दिया है वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संकट के बादल छंटने की उम्मीद जताई जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने जहां फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया पूरी किए जाने के आदेश जारी किए हैं वहीं सरकार और विपक्ष के नेताओं की अपनी पार्टी को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस बीच ही कांग्रेस सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का दावा फिर एक बार सुर्खिंयों में आया है, जिसमें उन्होंने बहुमत साबित करने की बात कही है।

हॉर्स ट्रेडिंग नहीं ऐलीफेंट ट्रेडिंग है - मंत्री शर्मा

इस संबंध में मीडिया के सामने बयान देते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि, प्रदेश में जिस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है वह प्रदेश के लिए ही नहीं देश के लिए भी भयावह है। 16 विधायकों को बंंधक बनाकर रखा गया है जिससे यह कोई हॉर्स ट्रेडिंग नहीं ऐलीफेंट ट्रेडिंग है। हम विधानसभा में अपने 105 विधायकों के साथ बहुमत साबित करेगें। हमारे साथ 'फॉर्मूला 5' है। खुलासे दोपहर 12 बजे (एमपी सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में) किए जाएंगे। यह खुलासा किया जाएगा कि 16 विधायकों को बंदी कैसे बनाया गया।यह खुलासा किया जाएगा कि कैसे पोहरी विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी ने शिवपुरी में आत्महत्या की है। यह खुलासा किया जाएगा कि कैसे कुरवाई विधायक को उनके भतीजे की मृत्यु होने पर भी जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। यह सत्ता की भूख की ऊंचाइयां हैं।

हमारी सरकार है पूर्ण बहुमत में - मंत्री शर्मा

इस संबंध में मीडिया के सामने बयान देते हुए कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और फैसला हमारे पक्ष में आएगा, हमारी सरकार पूर्ण बहुमत में है भाजपा को लगता है तो वह विधान सभा मे अविश्वास प्रस्ताव लायें। विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष 6 बागी विधायकों ने दबाव में इस्तीफा दिया है, भाजपा ने बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की हत्या कर प्रदेश में ऐसी स्थिति पैदा की है। हालांकि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार निरंतर प्रदेश के विकास के लिए काम करने के लिए तत्पर है फैसला हमारे पक्ष में ही आएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com