कांग्रेस अब सिर्फ डर्टी पॉलिटिक्स और ट्विटर तक रह गयी है सीमित: मंत्री सारंग

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज फिर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बयान सामने आए हैं, मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कही ये बात।
विश्वास सारंग का बयान
विश्वास सारंग का बयानPriyanka yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज फिर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) के बयान सामने आए हैं जहां मंत्री विश्वास सारंग ने कई मुद्दों को लेकर बयान दिए हैं, इस बीच प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कही ये बात।

मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है, मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर कहा- कांग्रेस अब सिर्फ़ डर्टी पॉलिटिक्स और ट्विटर तक सीमित रह गयी है। वहाँ न कोई नेता और न कोई नीति है। कोरोना काल में विपक्ष के नेता होने के बाद भी उन्होंने प्रदेश में लोगों की किसी तरह मदद नहीं की।

कांग्रेस के विधानसभा घेराव पर मंत्री सारंग ने कहा-

कांग्रेस के विधानसभा घेराव पर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि- देश के हालात बिगाड़ने का श्रेय कांग्रेस को जाता है, कांग्रेस को 10 जनपथ पर प्रदर्शन करना चाहिए।

मध्यप्रदेश सरकार पारदर्शिता से प्रदेश चला रही है: मंत्री

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग बोले- मध्यप्रदेश सरकार पारदर्शिता से प्रदेश चला रही है, नकली लेटर पेड पर जो अनुसंशा हुई है उनकी पूरी जांच हम करेंगे वही मंत्री विधायकों को कन्फर्मेशन के साथ रिकमंडेशन के निर्देश दिए हैं, सरकार सिर्फ ज़रूरी ट्रांसफर कर रही है, प्रदेश सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों में संवाद की कोई कमी नहीं है।

कोरोना को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने बयान दिया

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोविड से बचाव करते हुए रोज़मर्रा का जीवन हमें चलना है, फिलहाल खतरा कायम है इसलिए बहुत सतर्क रहना जरूरी है, रोजाना बड़ी संख्या में टेस्टिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन जारी है, वैक्सीन का वेस्टेज हमारे प्रदेश में न के बराबर है।

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा-

आगे मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- गरीब छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी, अन्न उत्सव के जरिये हम सुनिश्चित करेंगे कि किसी की भी थाली खाली न रहे, केंद्र और राज्य सरकार की मदद जन जन तक पहुंचाई जाएंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com