मंत्री विश्वास सारंग ने एम्स भोपाल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का किया उद्घाटन

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज से एम्स भोपाल में एक हजार लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाला ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग प्लांट का उद्घाटन किया है।
ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटन
ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटनSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में एक हजार लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाला ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू हो गया है, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) एम्स भोपाल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया है।

मंत्री विश्वास सारंग ने किया ट्वीट

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर कहा- ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का AIIMS भोपाल में उद्घाटन किया, इससे आने वाले समय में मरीज़ों को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर एम्स में निदेशक डॉ.सरमन सिंह, कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, मैडिकल सुपरिंटेंडेंट, डॉ.मनीषा श्रीवास्तव जी व अन्य वरिष्ठजन मौजूद रहे।

बताते चलें कि, एम्स भोपाल में एक हजार लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाला ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू किया गया है। इससे एक साथ करीब 100 मरीजों की आक्सीजन की जरूरत एक समय में पूरी का जा सकेगी। हालांकि, एम्स में पहले से ही तरल आक्सीजन के भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था है। यहां तरल आक्सीजन की आपूर्ति के लिए अनुबंध भी है।

शुभारंभ के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कहा-

एम्स भोपाल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट (Oxygen Generation Plant) के शुभारंभ के दौरान मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कहा- कोरोना की दूसरी लहर में मध्य प्रदेश ही नहीं, पूरे देश ने आक्सीजन का संकट देखा है। अब सभी जगह वातावरण की आक्सीजन से मेडिकल आक्सीजन बनाने के लिए प्लांट लगाए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में 110 से ज्यादा प्लांट शुरू हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश आक्सीजन उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर हो चुका है : सारंग

आगे प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश आक्सीजन उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर हो चुका है। यह प्लांट लगने के बाद एम्स में भी आक्सीजन की कमी नहीं आएगी। बता दें कि, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एम्स ने भी बिस्तर बढ़ाने से मना कर दिया था। इसकी वजह यह थी ऑक्सीजन की जरूरत के मुताबिक आपूर्ति नहीं हो पा रही थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co