ओवैसी ने सरकार का नहीं मध्यप्रदेश की जनता का मखौल उड़ाया है: मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मध्यप्रदेश के कई मुद्दों को लेकर बयान दिए हैं, ओवैसी को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कही ये बात...
मंत्री विश्वास सारंग का बयान
मंत्री विश्वास सारंग का बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज फिर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) का बयान सामने आया है, जिसमें मंत्री विश्वास सारंग ने मध्यप्रदेश के कई मुद्दों को लेकर बयान दिए हैं, ओवैसी को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कही ये बात।

मंत्री विश्वास सारंग का बयान :

एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बयान देते हुए कहा- ओवैसी जैसे देशद्रोही की टिप्पणी पर बात करना मैं अपने समय की बर्बादी मानता हूँ जो विघटन और तुष्टिकरण की राजनीति करता है, उसकी इतनी औक़ात नहीं कि वह मध्यप्रदेश की जनता का मखौल उड़ाए, ओवैसी ने सरकार का नहीं प्रदेश की जनता का मखौल उड़ाया है।

बता दें कि इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई के मामले को लेकर अब देश में सियासत शुरु हो गई है। पहले दिग्विजय सिंह ने युवक की पिटाई किए जाने पर सवाल उठाए, अब इस मामले को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने धार्मिक रंग देने की कोशिश की है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, ओवैसी छोटे और तुच्छ नेता हैं, एक वर्ग को खुश करने का काम करते हैं। मध्य प्रदेश शांति का टापू है।

सारंग ने कांग्रेस के नेता और दिग्विजय पर तंज कसते हुए कहा-

मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के नेता और दिग्विजय पर तंज कसते हुए कहा- कांग्रेस के नेता और दिग्विजय सिंह को मेरे नाम से पेट में दर्द होता है। दिग्विजय सिंह जो कन्हैया, हाफ़िज़ जैसे लोगों की पैरवी करते हैं, मुझे या मेरी देशभक्ति को उनके प्रमाण पत्र की ज़रूरत नहीं है। लोग कह रहे हैं कि दिग्विजय सिंह जी हमेशा पाकिस्तान परस्ती की बात क्यों करते हैं।

आगे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बयान देते हुए कहा कि, इंदौर में 13 साल की बच्ची के साथ जब एक व्यक्ति बदसलूकी करता है तो कांग्रेस उसका साथ देती है। यदि महिला कांग्रेस उस बच्ची के समर्थन में सामने आती तो मुझे अच्छा लगेगा, सोनिया गांधी को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।

मध्यप्रदेश में अब 84 ऐक्टिव केस हैं: विश्वास सारंग

कोरोना को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब 84 ऐक्टिव केस हैं। पॉज़िटिविटी रेट 0.1% और 99% रिकवरी रेट है। इन सबके बाद भी हमें कोरोना प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करना होगा। वहीं, प्रदेश में दो दिन 25-26 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। इसमें हम 26 अगस्त को दूसरी डोज़ पर विशेष ध्यान देंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान- वैक्सीन कोरोना को रोकने का सबसे बड़ा हथियार, 25-26 अगस्त को वेक्सिनेशन का महाअभियान है, सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, 26 अगस्त को विशेषतौर पर सेकेंड डोज़ लगाया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com