सीधी: नाबालिक के साथ हुआ दुष्कर्म, 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

सीधी, मध्य प्रदेश। जिले में नाबालिक से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार 24 घंटे के अंदर आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया है।
नाबालिक के साथ हुआ दुष्कर्म, 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
नाबालिक के साथ हुआ दुष्कर्म, 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तारSocial Media

सीधी, मध्य प्रदेश। जिले में नाबालिक से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार 24 घंटे के अंदर आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया है। वहीं पुलिस कप्तान ने कानून व्यवस्था को लेकर सभी थाना प्रभारियों को सख्त चेताया है कि महिला संबंधी अपराधों में तत्काल निरीक्षण कर कार्रवाई की जाए।

यह है पूरा मामला :

जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूरी पर स्थित मड़वास चौकी अंतर्गत एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म बीते 27 जून को हुआ था बताया गया कि पीड़िता ने इसकी फरियाद मझौली थाना में करने गईं थी लेकिन थाने में महिला अधिकारी नहीं होने के कारण कार्रवाई में विलंब हो रहा था। पूरे मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस कप्तान आर एस बेलवंशी को लगी पुलिस कप्तान ने एक्शन लेते हुए तत्काल मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश कमर्जी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रियंका कुशवाहा को दिया गया। मामले की गंभीरता से लेते हुए सब इंस्पेक्टर प्रियंका कुशवाहा ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना में ले लिया।

24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार :

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 जून को पीड़िता नाबालिक के साथ दुष्कर्म हुआ था सब इंस्पेक्टर प्रियंका कुशवाहा ने एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार आरोपी सद्दाम हुसैन पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 30 साल निवासी बड़काडोल नाबालिक के घर के अंदर रात्रि में घुस गया बताया गया कि उस दौरान दो बहने एक साथ सो रही थी जहां आरोपी जाकर एक बहन को उठाकर दूसरे कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा किसी को ना बताने को लेकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस कप्तान आर यस बेलवंशी के निर्देशानुसार सब इंस्पेक्टर प्रियंका कुशवाहा ने मझौली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 376, पास्को एक्ट सहित अन्य गंभरी धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

मझौली थाना अंतर्गत की घटना है जहां आरोपी द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया गया था। एफ आई आर दर्ज कर 24 घंटे के अंदर आरोपी भागने के पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

आर. एस. बेलवंशी, पुलिस कप्तान, सीधी

कप्तान कर रहे थे मानिटरिंग :

वहीं पूरे मामले की मानिटरिंग पुलिस कप्तान आर यस बेलवंशी खुद कर रहे थे। जहां आरोपी फरार होने के पहले ही धरा गया है। वही इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर प्रियंका कुशवाहा, आरक्षक मेघा तिवारी, मोतीलाल पटेल, लालमणि रावत, महेंद्र सिंह पाटिल का विशेष योगदान रहा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com