मिर्ची बाबा का तंज- BJP वाले सिंधिया को विभीषण मानते हैं, तो फिर उन्हें ही बना दें सीएम

भोपाल, मध्यप्रदेश। मिर्ची बाबा का सामने आया बड़ा बयान, मिर्ची बाबा ने बयान देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
मिर्ची बाबा का तंज
मिर्ची बाबा का तंजSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजनैतिक सियासत में कब किस मुद्दे पर बहस छिड़ जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है, इस बीच अब मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) का बड़ा बयान सामने आया है, मिर्ची बाबा ने बयान देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।

अपने बयान को लेकर चर्चा में मिर्ची बाबा

बता दें कि, एक बार फिर मिर्ची बाबा अपने बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मिर्ची बाबा ने प्रदेश की राजनीति और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है, एक तरफ जहां सिंधिया को मुख्यमंत्री पद देने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी द्वारा भी सिंधिया को दी गई विभीषण की पदवी पर तंज कसा है।

मिर्ची बाबा ने सिंधिया और बीजेपी पर कसा तंज

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और प्रदेश बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा- मप्र मे शिवराज नाम के डेमो को खत्म करना पड़ेगा, अगर भाजपा ने सिंधिया को विभीषण माना है तो उनका जल्द सिंधिया का राजतिलक कर देना चाहिए राम को मानने वाले लोग विभीषण का राजतिलक करने में संकोच क्यों कर रहे हैं।

मिर्ची बाबा ने किया ट्वीट

रविवार को मीडिया से बात करते हुए मिर्ची बाबा ने कहा- "भारतीय जनता पार्टी (BJP) वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को विभीषण मानते हैं तो फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को बना दें मुख्यमंत्री।"

आपको बताते चलें कि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कई राज्य में अपने मुख्यमंत्री बदले हैं। वहीं पंजाब में कांग्रेस शासित मुख्यमंत्री को बदलकर कांग्रेस ने दूसरे मुख्यमंत्री का चुनाव किया है। राजस्थान में भी सियासी उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं। जिसके बाद MP में भी सत्ता उलटफेर को लेकर चर्चा तेज है। ऐसे में विपक्षी पार्टी लगातार इस बात पर हमलावर बनी हुई है। कांग्रेस लगातार यह कह रही है कि MP में जल्द ही शिवराज को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हाथ धोना पड़ सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com