पीएम एवं सीएम की जनहित की नीतियों को ध्यान रखकर BJP को करें वोट- MLA लोधी

सागर, मध्यप्रदेश। विधायक धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि मोदी-शिवराज की दृढ़ इच्छाशक्ति से आज देश-प्रदेश आगे बढ़ रहा है, मतदाता जनहित की नीतियों को ध्यान रखकर भाजपा को वोट करें।
विधायक धर्मेंद्र लोधी
विधायक धर्मेंद्र लोधीSocial Media

सागर, मध्यप्रदेश। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत को विजय बनाने के लिए आज विधायक धर्मेंद्र लोधी ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रजौली, परसोरा, बरबटू, कोलुआ, निवोदिया, किटुआ, खेजरा आदि गांव में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह राजपूत को भारी बहुमत से विजय बनाने का आशीर्वाद लिया, विधायक धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि आज देश विकास एवं प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

देश एवं प्रदेश में विकास के साथ समृद्धि के लिए देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दृढ़ इच्छाशक्ति से आज देश प्रदेश सुख समृद्धि एवं विकास के साथ ही प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है, उन्होंने मतदाताओं से कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास एवं समृद्धि के लिए मतदाता देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान की जनहित की नीतियों का ध्यान रखकर एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास का जुनून रखने वाले जनसेवक मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को ऐतिहासिक बहुमत से विजय बनाये।

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास का मार्ग प्रशस्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें स जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे उक्त आशय की जानकारी पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। बताते चलें कि मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा, 10 नवंबर को चुनाव नतीजे आएंगे। वहीं इस बीच मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर सियासी पार्टियों का जोरों से प्रचार-प्रसार हो रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co