परीक्षार्थियों के लिए मास्क व सेनेटाइजर वितरण प्रक्रिया प्रारंभ:MLA

मध्यप्रदेश: 9 जून से खाचरौद-नागदा क्षैत्र के 13 परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों को विधायक द्वारा कोरोना से सुरक्षा हेतू मास्क व हेण्ड सेनेटाईजर वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ की।
MLA गुर्जर ने 12वीं के विद्यर्थियों को मास्क व सेनेटाइजर  वितरित प्रक्रिया प्रारंभ की।
MLA गुर्जर ने 12वीं के विद्यर्थियों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित प्रक्रिया प्रारंभ की। Gaurav Kapoor

मध्यप्रदेश। 9 जून मंगलवार से हायर सेकेंडरी कक्षा के शेष पेपर की प्रारंभ हो रही परीक्षा में खाचरौद-नागदा क्षैत्र के 13 परीक्षा केन्द्रों पर 3701 विद्यार्थियों को विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतू मास्क व बोरो प्लस का हेण्ड सेनेटाईजर वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ की। जो विद्यार्थियों को परीक्षा वाले दिन केन्द्र प्रभारी द्वारा वितरण किया जायेगा।

जानकारी देते हुए विधायक श्री गुर्जर ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते परीक्षा देने वाले विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक काफी डरे हुए हैx। हमने शासन से परीक्षा स्थगित कर जनरल प्रमोशन देने की मांग की गई थी परंतु शिवराजसिंह चौहान सरकार द्वारा विद्यार्थियों के हित में निर्णय नहीं लेते हुए मौत के मुंह में झोक दिया है। इसलिए हमारे द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतू मास्क व बोरो प्लस सेनेटाईजर प्रत्येक केन्द्र वार उनके केन्द्र प्रभारी को पहुॅंचाये जा रहे है। जिससे वह परीक्षा वाले दिन सभी विद्यार्थियों को उनकी टेबल पर रखवा सके। जिससे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा वह बिना भय के अपनी परीक्षा दे सके ।

अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा केन्द्रों को सेनेटाईज किया जाये तथा सभी परीक्षा आयोजित करने वाले शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाये। गुर्जर ने सभी विद्यार्थियों को आश्वस्त किया है कि आप बिना डरे परीक्षा पर अपना ध्यान केन्द्रित करें आपकी सुरक्षा के लिए हमारे द्वारा हर संभव प्रयास किया जायेगा विधायक गुर्जर ने परीक्षा में सफल होने हेतू अग्रीम शुभकामना प्रेषित की हैं।

श्री गुर्जर ने बताया कि खाचरौद- नागदा क्षैत्र में कुल 13 केन्द्रों पर 3701 विद्यार्थियों द्वारा 12वीं के बचे हुए शेष पेपर दिए जाऐगें। जिसके अन्तर्गत खाचरौद क्षैत्र के कन्या उ.मा.वि. खाचरौद में 368, बालक उ.मा.वि. खाचरौद में 463, उ.मा.वि. आक्याजागीर में 106, माॅडल उ.मा.वि. खाचरौद में 198 व सरस्वती उ.मा.वि. खाचरौद में 336 विद्यार्थी भाग लेगें। इसी प्रकार नागदा क्षैत्र के कन्या उ.मा.वि. नागदा में 217, बालक उ.मा.वि. नागदा में 249, मदर मेरी उ.मा.वि. नागदा में 283, भारत कामर्स उ.मा.वि. नागदा में 425, मारूति उ.मा.वि. नागदा में 302, आदित्य बिरला उ.मा.वि. नागदा में 314, सरस्वती उ.मा.वि. नागदा में 152, एगोशदीप उ.मा.वि. नागदा में 288 विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेगें।

इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, किराना व्यापारी संरक्षक मनोज राठी, एनएसयुआई विधानसभा अध्यक्ष संदीप चैधरी, युकां महासचिव नारायण मण्डावलिया, मंगेश यादव, अनिस खांन, डाॅ. राकेश परमार, अक्षयसिंह सोलंकी, अक्षय सैनी, रणजीत गुर्जर आदि उपस्थित थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co