ग्वालियर : विधायक सिकरवार ने किया सीसी सड़क का भूमिपूजन
ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने शुक्रवार को वार्ड 18 के बीएल सेक्टर दीनदयाल नगर में सीसी सड़क निर्माण के लिये भूमिपूजन किया। यहा बता दें कि बीएल सेक्टर दीनदयाल नगर के निवासियों द्वारा काफी लम्बे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी, लेकिन आज तक सड़क निर्माण का कार्य नहीं किया गया।
डॉ. सिकरवार ने विधायक बनने के दो माह के अंदर ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया। इस मौके पर विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास व प्रगति ही मेरा लक्ष्य है। विकास कार्य निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोताही नहीं बरती जायेगी। क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करने के लिए में आपके साथ हर समय खड़ा हुआ हूं। आपकी समस्या के निदान के लिए तथा क्षेत्र की जनता को बुनियादी सुविधा दिलाये जाने के लिए सड़क से विधानसभा तक संघर्ष करूंगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम में डॉ. सिकरवार के साथ सागरनाती, रामनिवास मिश्रा, सिकन्दर सिंह, मोनू सिकरवार, रामप्रसाद सखवार, डॉ. धमेन्द्र सक्सेना, पुकार आहुजा, विशाल पाल, अभिमन्यु सिंह, प्रदीप, रविन्द्र सिंह तोमर, जनार्दन पाण्डे, अभिषेक, मनोज गुर्जर, अशोक रजक, अमर सिंह राजावत, रवि शर्मा, रवि गुप्ता, विभुर गुप्ता, शैलेष सिंह जादौन, प्रशांत भसीन, हितेन्द्र यादव, बृजेन्द्र तोमर आदि मौजूद रहे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।