सिंगरौली : जिले के पांच मेधावी छात्रों को विधायक ने किया सम्मानित

सिंगरौली, मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा भोपाल में वर्चुअल कार्यक्रम में प्रतिभाशाली प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के खाते में लेपटॉप की राशि अंतरित।
जिले के पांच मेधावी छात्रों को विधायक ने किया सम्मानित
जिले के पांच मेधावी छात्रों को विधायक ने किया सम्मानितShashikant Kushwah

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज भोपाल में वर्चुअल कार्यक्रम में प्रतिभाशाली प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के खाते में प्रति लेपटॉप 25 हजार रूपये के मान से राशि अंतरित की। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कंक्ष मे सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामलल्लू वैश्य के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, के उपस्थित संम्पन्न हुआ। समारोह मे जिले के पांच मेधावी छात्रो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

छात्रों को सम्मानित करते हुये मुझे गर्व - विधायक

इस अवसर पर विधायक सिंगरौली श्री वैश्य के द्वारा मेधावी छात्रो एवं उनके अभिभावको को अपनी शुभकामना दी गई। उन्होने कहा कि छात्र देश के भविष्य है आज इस समारोह मे इन छात्रो को सम्मानित करते हुये मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है। उन्होन कहा कि छात्र उच्च शिक्षा के लिए कालेजो मे प्रवेश करेगे आज के दौर मे हर विद्यार्थी के पास अपना खुद का लैपटाप होना आवश्यक है हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी के दूर दृष्टि का परिणाम है कि जब ये छात्र उच्च शिक्षा के लिए कालेजों में प्रवेश करेंगे तो इनके पास बेहतर शिक्षा के लिए स्वयं का लेपटाप कम्पूयटर होगा।

कलेक्टर ने छात्रों को दी बधाई :

वहीं कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा उपस्थित मेधावी छात्रो से चर्चा कर उनके बेहतर भविष्य के लिए अपनी बधाई एवं अपना मार्गदर्शन दिया गया। समारोह के दौरान जिले के पांच मेधावी छात्र आस्था चतुर्वेदी, अनिकेत गुप्ता, निकिता चौरसिया, आशीष कुमार शाह, आदित्य अग्रहरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन छात्रो के बैंक खातो मे लेपटाप क्रय करने के लिए राशि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्थान्तरित की गई। इस पर माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से उपस्थित अतिथियो एवं मेधावी छात्रो एवं उनके अभिभावको के द्वारा देखा व सुना गया। कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश मिश्रा, एडीपीसी पी.एन सिंह, सर्वेश मिश्रा, सहित छात्र एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com