क्षेत्रीय विधायक हरी झण्डी दिखाकर करेंगे किल कोरोना अभियान का श्रीगणेश

नरसिंहगढ़, मध्य प्रदेश: स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस विभाग की कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगी सर्वे कार्य : डॉ. गौरव त्रिपाठी
किल कोरोना अभियान
किल कोरोना अभियानRaj Express

नरसिंहगढ़, मध्य प्रदेश। प्रदेश सहित नगर एवं सम्पूर्ण विकासखण्ड में आज बुधवार से किल कोरोना अभियान की शुरूआत की जायेगी। इसी क्रम में नगर नरसिंहगढ़ शहरी क्षेत्र में इस अभियान की शुरूआत क्षेत्रीय विधायक महाराज राज्यवर्धन सिंह हरी झण्डी दिखाकर करेंगे। एक जुलाई से 15 जुलाई तक चलने वाला यह अभियान स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा सम्पन्न किया जायेगा। जिसमें अभियान के माईक्रोप्लान के आधार पर गठित टीम जिसमें आशा सहयोगी, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर सर्दी, जुखाम, बुखार से पीड़ित मरीजों की स्क्रीनिंग कर संबंधित क्षेत्र की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को इसकी जानकारी देंगी।

पूरे अभियान की मॉनीटरिंग आईसीडीएस सुपरवाईजर एवं स्वास्थ्य विभाग सुपरवाईजरों द्वारा की जायेगी। ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर डॉ. गौरव त्रिपाठी ने बताया कि इसके लिये कार्यकर्ताओं को समस्त आवश्यक दिशा निर्देश 28 एवं 29 जून को आयोजित बैठक में दे दिये गये हैं। जिसमें ब्लॉक नरसिंहगढ़ के 55 उप स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ एवं शहरी क्षेत्र की ए.एन.एम. को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एल पी भकोरिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था। डॉ. भकोरिया द्वारा इस अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त प्रशिक्षार्थियों को शपथ भी दिलाई गई। बैठक के दौरान बीईई विश्वास नायगॉवकर, बीपीएम राजेश यादव, बीसीएम समरथ बघेल, तहसील के समस्त सेक्टर सुपरवाईजर, एल एच व्ही, एम पी डब्ल्यू के साथ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

इनका कहना है :

कोविड - 19 रोग की ट्रांसमिशन चैन को तोडऩे और आमजन को इसके संक्रमण से बचाने हेतु जनजागरण के उद्देश्य से फीवर स्क्रीनिंग कैम्पेन किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग सभी ग्रामीणजन, नगर निवासियों से अपील करता है कि किल कोरोना अभियान में अपनी सक्रीय भागीदारी निभाकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का सहयोग करें एवं किसी भी प्रकार की बिमारी बुखार/सर्दी/खांसी/जुखाम की शिकायत होने पर ईलाज अवश्य करायें।

डॉ. गौरव त्रिपाठी, ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर, नरसिंहगढ़

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com