मोदी ने गीता प्रेस के अध्यक्ष खेमका को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री एवं वाराणसी के नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। श्री खेमका करीब 86 वर्ष के थे।
मोदी ने गीता प्रेस के अध्यक्ष खेमका को दी श्रद्धांजलि
मोदी ने गीता प्रेस के अध्यक्ष खेमका को दी श्रद्धांजलिSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। 'गीता' समेत हिंदू धर्म के कई पवित्र ग्रंथों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले गोरखपुर गीता प्रेस अध्यक्ष एवं 'कल्याण' समेत कई धार्मिक पत्रिकाओं के संपादक तथा विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से करीब दशकों तक जनसेवा करने वाले श्री राधेश्याम खेमका का यहां निधन हो गया। प्रधानमंत्री एवं वाराणसी के नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

श्री खेमका करीब 86 वर्ष के थे। करीब एक माह से गंभीर रुप से बीमार श्री खेमका ने शनिवार को यहां केदारनाथ घाट स्थित निवास पर अंतिम सांस ली। बड़ी संख्या में उनके नाते-रिश्तेदार तथा विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों से जुड़े लोगों के अलावा उनके पारिवारिक मित्रों और परिचितों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उनका अंतिम संस्कार राजा हरिश्चंद्र घाट पर कर दिया गया। उनके पुत्र राजा राम खेमका ने उन्हें मुखाग्नि दी।

चार दशकों से अधिक समय तक विभिन्न हिंदू धार्मिक पत्रिकाओं के संपादन एवं प्रकाशन के अलावा अन्य धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेने के अलावा श्री खेमका कागज के थोक व्यवसाय से लंबे समय तक जुड़े रहे। वह यहां की अनेक सामाजिक संगठनों से लंबे समय तक जुड़े रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उन्हें जीवनपर्यंत धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका के लिए याद किया तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

वाराणसी के सांसद श्री मोदी ने आज अपने ट्वीट संदेश में कहा, "गीता प्रेस के अध्यक्ष और सनातन साहित्य को जन-जन तक पहुंचाने वाले राधेश्याम खेमका जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। खेमका जी जीवनपर्यंत विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co