मध्य प्रदेश में खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिक
मध्य प्रदेश में खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिक Social Media

मध्य प्रदेश में खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिक

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों की तर्ज पर भोपाल समेत प्रदेशभर में संजीवनी क्लीनिक शुरू किए जा रहे हैं। पहले चरण में दिसंबर तक कुछ क्लीनिक शुरू किए जाएंगे।

राज एक्सप्रेस। दिल्ली की तरह ही अब मध्य प्रदेश में भी गली-गली मोहल्ला क्लीनिक खुलने वाले हैं। कमलनाथ सरकार पूरे प्रदेश में संजीवनी क्लीनिक खोलने का प्लान लेकर आयी है। सबसे पहले राजधानी भोपाल में ये क्लीनिक खोले जाएंगे, फिर पूरे प्रदेश में इसका विस्तार होगा।

दरअसल वर्ष 2015 में दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक शुरू किया था। इसी तर्ज पर अब कमलनाथ सरकार भी लोगों की सेहत का तोहफा देने जा रही है। मध्यप्रदेश की जनता को सहज और सस्ता इलाज मिल सके, इसे ध्यान में रखते हुए सरकार संजीवनी मोहल्ला क्लीनिक खोल रही है। हाल ही में भोपाल में हुए राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव में राज्य सरकार ने विशेषज्ञों से इस बारे में चर्चा कर प्लान तैयार किया। मार्च 2020 तक राजधानी भोपाल में 65 संजीवनी क्लीनिक खोले जाएंगे। उसके बाद अगले चरण में पूरे प्रदेश में 268 संजीवनी क्लीनिक खोलने का टारगेट सरकार ने तय किया है।

संजीवनी क्लीनिक में मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। इनमें विषय विशेषज्ञ बीमारी का इलाज करेंगे, साथ ही फैमिली प्लानिंग, जनसंख्या नियंत्रण जैसे सरकारी अभियानों पर भी फोकस होगा। बस्ती में क्लीनिक खुलने से मरीजों को दूर अस्पताल जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग पहले से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है, ऐसे हालात में संजीवनी क्लीनिक के लिए सरकार की नजर डॉक्टरों और उनकी सुख-सुविधाओं पर है। सरकार ने निर्णय लिया है कि डॉक्टरों को 60 हजार रुपए वेतन के साथ प्रोत्साहन राशि भी दी जाए। संजीवनी क्लीनिक के लिए डॉक्टरों की भर्ती संविदा से की जाएगी।

संजीवनी क्लीनिक पर दोपहर 12 से रात 8 बजे तक ओपीडी में मरीजों का इलाज किया जाएगा। यह क्लीनिक शहर की बस्तियों में खोले जाएंगे। इसके लिए सभी शहरों में नगरीय निकायों को भवन उपलब्ध कराने को कहा गया है। सामुदायिक भवनों का इस्तेमाल भी क्लीनिक के लिए किया जा सकता है। इन क्लीनिक में ओपीडी में मरीजों का इलाज मिलने के साथ ही जरूरी दवाएं और जांच की सुविधाएं भी मिलेंगी। इसके लिए यहां लैब टेक्नीशियन व फार्मासिस्ट की भर्ती भी की जाएगी। इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। आशा कार्यकर्ता मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का काम करेंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com