भोपाल पहुंचे मोहन भागवत, RSS प्रशिक्षण शिविर के समापन सम्मेलन को करेंगे संबोधित
हाइलाइट्स-
भोपाल पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत
इंडिगो एयर की फ्लाइट से मुंबई से पहुंचे राजाभोज एयरपोर्ट
राजाभोज एयरपोर्ट से आरजीपीवी यूनिवर्सिटी के लिए हुए रवाना
तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं मोहन भागवत
भोपाल, मध्य प्रदेश। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचे हैं। मोहन भागवत यहां सात अगस्त को विदेशों में रहने वाले हिंदुओं के बीच भारतीय मूल्यों और संस्कृति को विकसित करने के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में सम्मिलत होकर समारोह को संबोधित करेंगे।
बता दें कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत आज भोपाल पहुंचे हैं। वो यहां इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट से मुंबई से राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचे, यहां उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वो यहां से आरजीपीवी यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हो गए।
तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे मोहन भागवत:
जानकारी के अनुसार, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राजधानी भोपाल में तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं। मोहन भागवत यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मोहन भागवत भोपाल में आयोजित विश्व संघ शिक्षा वर्ग की समापन बैठक में शामिल होंगे।
आपको बता दें कि, बीते दिनों 18 जुलाई से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के समाज सेवा न्यास में विश्व समिति शिक्षा वर्ग (द्वितीय वर्ष) का प्रशिक्षण चल रहा है। इस दौरान विश्व के अलग-अलग देशों से आईं 31 सेविकाएं भारतीय संस्कृति के साथ-साथ स्वरक्षण एवं घोष का प्रशिक्षण ले रहीं है। इस प्रशिक्षण वर्ग का समापन 7 अगस्त को पीपल्स मॉल में होगा। यहां मुख्य अतिथि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत होंगे।
प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को करेंगे संबोधित:
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत यहां, प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। संगठन के एक पदाधिकारी ने इसकी जानकारी रविवार को दी थी। आरएसएस के पदाधिकारी ने कहा कि भागवत सात अगस्त को विश्व संघ शिक्षा वर्ग की समापन दिवस की बैठक को संबोधित करने के लिए भोपाल पहुंचेंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।