जहरीली शराब कांड: मुरैना में शराब पीने से मौत 11 लोगों की मौत, मचा हगांमा

मुरैना, मध्यप्रदेश : मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से 11 लोगों की मौत हो गयी है तथा कई की हालत गंभीर है, जिले में लोगों की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है।
मुरैना में शराब पीने से मौत 11 लोगों की मौत
मुरैना में शराब पीने से मौत 11 लोगों की मौतSocial Media

मुरैना, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कई लोगो की मौत से सनसनी फैली हुई है, मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि मध्यप्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है, मुरैना के जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर काफी संख्या में लोग मौजूद हैं, लोगों ने पुलिस पर अवैध शराब न पकड़ने और खुलेआम शराब बिकने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, बता दें कि मरने वालों में लोग मुरैना जिले के मानपुर तहसील के पृथ्वी गांव, छेरा गांव और सुमावली के पावली गांव के बताए गए हैं।

जहरीली शराब के सेवन से 11 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कथित रुप से जहरीली शराब के सेवन से आज सुबह तक 11 लोगों की मौत हो गयी तथा आधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है। जिला कलेक्टर ने मृतकों की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के छेरा मानपुर और सुमावली थाना क्षेत्र के पहावली और बिलैयापुरा गांव के लोगों की मौत हो गयी है। इनमें से कुछ की मुरैना तथा कुछ की ग्वालियर जिला अस्पताल में कल रात से आज सुबह तक मौत हुयी है। उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मौत जहरीला शराब के सेवन से या फिर अन्य कोई कारण से हुयी है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजहों का खुलासा हो सकेगा।

कलेक्टर ने बताया

इस मामले में कलेक्टर ने बताया कि इस मामले में प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है। मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि बागचीनी थाना क्षेत्र के छेरा मानपुर गांव के घरों में अवैध शराब बनायी जा रही थी, जिसके सेवन से कल ग्रामीण बीमार हो गए और उन्हें मुरैना और ग्वालियर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। आधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज अभी चल रहा है।

आपको बताते चलें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के उज्जैन में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर निर्देश देते हुए कहा था कि जहरीला अथवा नशीला पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम के निर्देश पर उज्जैन नगर के खारा कुआं थाने के प्रभारी निरीक्षक और दो अन्य ( उप निरीक्षक और आरक्षक) को निलंबित कर दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co