नेता गुलाब सिंह ने भाजपा का थामा दामन
नेता गुलाब सिंह ने भाजपा का थामा दामनSocial Media

मुरैना : कांग्रेस को लगा एक और झटका, नेता गुलाब सिंह ने भाजपा का थामा दामन

मुरैना, मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश उपचुनाव से पहले सियासी गलियारे में दलों की सक्रियता बढ़ गई है, अब कांग्रेस नेता गुलाब सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैँ।

मुरैना, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच जहां मध्यप्रदेश उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हैं और इस बीच दल बदल की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासी गलियारे में दलों की सक्रियता बढ़ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश उपचुनाव से पहले फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता गुलाब सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी है और बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

नेता गुलाब सिंह बीजेपी में हुए शामिल :

बता दें कि कोरोना संकटकाल के बीच गुलाब सिंह कांग्रेस के खिलाफ होकर बीजेपी का दामन थामा है। मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले अब कांग्रेस को और झटका लग गया है, जहां उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना बेहद जरूरी है, लेकिन इस बीच कांग्रेस को लगातार नेताओं के पार्टी छोड़कर चले जाने से नुकसान होते दिख रहा है। कांग्रेस को मुरैना से एक और झटका लगा है। कांग्रेस नेता गुलाब सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी है और बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

CM ने दिलाई सदस्यता

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने गुलाब सिंह किरार ने बीजेपी की सदस्यता ली। सुमावली विधानसभा के मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम शिवराज ने गुलाब सिंह को सदस्यता दिलाई। आपको बताते चलें कि इससे पहले मध्यप्रदेश महाचिव डाॅ एनपी पटेल ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया था। प्रदेश महासचिव डॉ एनपी पटेल भारती जनता पार्टी में शामिल हुए थे। मध्यप्रदेश उपचुनाव से पहले कई कांग्रेस नेता लगातार पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com