मुरैनाः सिंधिया समर्थक-भाजपा जिलाध्यक्ष के बीच विवाद, कांग्रेस ने ली चुटकी

मुरैना, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के मुरैना में भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता और सिंधिया समर्थक हरिओम शर्मा में हुआ विवाद।
सिंधिया समर्थक और भाजपा जिलाध्यक्ष के बीच विवाद
सिंधिया समर्थक और भाजपा जिलाध्यक्ष के बीच विवादSocial Media

मुरैना, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में खतरनाक महामारी कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं इस बीच प्रदेश मध्यप्रदेश बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और जिला अध्यक्ष में भिड़ंत का वीडियो सामने आया है, बता दें कि प्रदेश के मुरैना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता और सिंधिया समर्थक हरिओम शर्मा में हुआ विवाद।

जानिए क्या है पूरा मामला :

मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का है, मिली जानकारी के मुताबिक आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना पहुंचे, मुरैना जिले में बीजेपी कार्यकर्ता के घर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भोजन करने पहुंचे थे, उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी थे। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के सिंधिया समर्थक नेता हरिओम शर्मा को अंदर जाने से रोका गया, जिस पर वो भड़क गए और जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता से उनका विवाद हो गया।

सिंधिया समर्थक और बीजेपी नेता के बीच धक्का-मुक्की :

मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता और सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता हरिओम शर्मा के बीच पहले तीखी बहस हुई फिर धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई, दोनों नेता को आपस में झगड़ते देख वहां मौजूद बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने दोनों को पकड़ कर अलग-अलग किया और दोनों को काफी समझाइश दी।

कांग्रेस ने कहा- सिंधिया समर्थकों की बीजेपी में दुर्दशा :

वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- सिंधिया समर्थकों की भारतीय जनता पार्टी (BJP) में दुर्दशा : मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता और कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया समर्थक हरिओम शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हुई, सम्मान की तलाश में, पहुँच गये दुर्गति के पास में।

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- भोजन को पहुँचे सिंधिया समर्थक को भगाया- गाली और हाथापाई से बीजेपी ने किया सम्मान; सम्मान की आड़ में मातृ संस्था को धोखा देने व जनादेश का सौदा कर बीजेपी में पहुँचने वाले सिंधिया समर्थकों को खूब दुत्कार और लत्कार मिल रही है। कांग्रेस में अर्श पर थे, बीजेपी में फ़र्श भी नसीब नही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com