पटाखों में विस्फोट
पटाखों में विस्फोटPriyanka Yadav

मुरैना: थाने में रखे पटाखों में विस्फोट, चार घायल

मुरैना, मध्य प्रदेश: मुरैना जिले के जौरा थाने में रखे पटाखों में अचानक विस्फोट होने से तीन पुलिसकर्मी व एक फरियादी घायल हो गया।

राज एक्सप्रेस। मुरैना जिले के जौरा थाने में रखे पटाखों में अचानक विस्फोट होने से तीन पुलिसकर्मी व एक फरियादी घायल हो गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जौरा पुलिस द्वारा 15 अक्टूबर की दोपहर में रामनगर क्षेत्र में रहने वाले नरेश पुत्र सिद्दार खां 55 वर्ष के घर से पटाखे व पटाखे बनाने की सामग्री भी जप्त कर थाने में लाकर थाने के पिछले हिस्से में आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर एक तरफ रख रहा था कि अचानक पटाखों में जबरदस्त विस्फोट हो गया।

जिससे आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर, विकास शर्मा, गुट्राम, फरियादी रामदेव मीणा घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये तत्काल मुरैना भिजवाया। खिड़की, टेबिल, अलमारी आदि सामान क्षतिग्रस्त हो गया। एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया भी तत्काल थाने आ गये। उन्होंने विस्फोटक सामग्री बनाने वाले नरेश पुत्र सिद्दार खां से लायसेंस मांगा तो उसने लायसेंस नहीं होने की बात कही। विस्फोट के बाद थाने के आस-पास नागरिकों की भीड़ एकत्रित हो गई।

गुना में एसडीएम ने मारा छापा

गुना के एसडीएम शिवानी गर्ग ने कैंट क्षेत्र में छापमारी की। इस दौरान कैंट में बाल्मीकि मंदिर के सामने एक घर मे अवैध रूप से पटाखे बनाने का कार्य चल रहा था। सूचना पर से एसडीएम के नेतृत्व में अमले ने जब एक घर में सर्चिंग की तो वहां 8 बोरे पटाखे रखे हुए मिले। बिना लाइसेंस के इनका निर्माण किया जा रहा था। इन पटाखों को जप्त कर एक महिला को भी थाने में लाकर उससे पूछताछ की। एसडीएम ने बताया कि कैंट के कई घरों में अवैध रूप से पटाखे बनाने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर जब अमला इस घर में पहुंच तो पहले तो इन्होंने पटाखे बनाने की बात नहीं स्वीकारी।

दो लाख रुपए के अवैध पटाखे के साथ आरोपी गिरफ्तार

टीकमगढ़ के एसपी अनुराग सजानिया के निर्देशन पर दीपावली के त्यौहार पर अवैध रूप से पटाखों के संग्रहण पर कार्रवाई किए जाने के अभियान के तहत कोतवाली निरीक्षक के मार्गदर्शन में एसआई हसन द्वारा मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ दबिश देकर कसागर की गली नया बस स्टैंड पर स्थित हीरालाल कसगार के निवास पर दबिश देकर अवैध रूप से संग्रहित किए गए दो लाख के पटाखे जप्त किए और आरोपी के खिलाफ धारा 9 के तहत कार्यवाही की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co