कलेक्टर प्रियंका दास
कलेक्टर प्रियंका दासSocial Media

विद्यार्थियों की आवास योजना राशि में गबन की जांच के आदेश

मुरैना, मध्यप्रदेश : कलेक्टर प्रियंका दास ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के आवास किराए की राशि हड़पने मामले की जांच के आदेश दिए।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने अनुसूचित-जाति, अनुसूचित-जनजाति के छात्र-छात्राओं के आवास किराए की राशि हड़पने के मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनसे इस गबन की राशि की रिकवरी करने के आदेश दिए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्रओं को आवास योजना के तहत अलग से राशि दी जाती है। इसलिए जिले के चार कालेजों ने 119 छात्रों के फर्जी नाम लिखकर 14 लाख रुपये की आवास योजना की राशि हड़प ली थी। इस मामले की जांच के बाद कलेक्टर प्रियंका दास ने संबंधित कॉलेज के प्राचार्य और आदिम जाति विभाग के तत्कालीन जिला संयोजक आर के एस राठौर सहित लीड कालेजों के नोडल प्राचार्यों के विरुद्ध कार्रवाई कर उनसे रिकवरी करने के आदेश जारी किए हैं।

जिन कालेजों ने यह राशि हड़पी उनमें तीन निजी कालेज और एक शासकीय कॉलेज पोरसा शामिल है। इस गबन मामले में एक बाबू पुरषोत्तम राजोरिया के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद निलंबित कर दिया गया है और अब विभागीय जांच के बाद कलेक्टर ने उसको सेवा से पृथक करने की कार्रवाई किये जाने के आदेश भी जारी किए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com