मुरैना: बेरोजगार युवक-युवतियों ने घेरी मंत्री तोमर की कार, जताई नाराजगी

मुरैना, मध्यप्रदेश: बीते दिन रविवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए कुछ युवक-युवतियों ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की कार को घेर लिया।
बेरोजगार युवक-युवतियों ने घेरी मंत्री तोमर की कार
बेरोजगार युवक-युवतियों ने घेरी मंत्री तोमर की कारDeepika Pal-RE

मुरैना, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण के बीच कई मुद्दे सामने आते जा रहे हैं जिसमें हाल में चल रहे शिक्षक पात्रता परीक्षा के उम्मीदवारों का प्रदर्शन जारी है जिसमें बीते दिन रविवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए कुछ युवक-युवतियों ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की कार को घेर लिया। इतना ही नहीं कुछ युवतियां उनकी कार के आगे लेट गईं। जहा फिलहाल मामला बढ़ते देख मंत्री आश्वासन देते हुए मांग पूरी होने की बात कही है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन रविवार को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर 11.45 बजे सर्किट हाउस से जीवाजीगंज के लिए रवाना हो रहे थे उसी वक़्त उनके गेट पर पहुंचने से पहले ही सड़क किनारे खड़े युवक-युवतियों के बीच में से कुछ युवतियां दौड़ते हुए आईं और उनकी कार के सामने बैठ गई। जहां पुलिस द्वारा उन्हें वहां से हटाने का प्रयास भी किया गया लेकिन झूमाझटकी के बाद भी युवतियां हटी नहीं और विरोध जताती रहीं। जिसके बाद मंत्री ने मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रतिनिधिमंडल की बात सुनी।

मंत्री तोमर ने सीएम से चर्चा का दिया आश्वासन

इस संबंध में, उम्मीदवारों से ज्ञापन लेने के बाद मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आश्वासन देते हुए कहा कि, वे इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करेंगे। साथ ही बताते चलें कि, इससे पहले शिक्षित युवाओं ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व विधायक रघुराज कंसाना से अपनी मांग रखी थी लेकिन जब उन्होंने इस पर गौर नहीं किया जिसके चलते उन्होंने मंत्री तोमर के समक्ष प्रदर्शन किया है ताकि समस्या का हल निकल सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co